advertisement
रेलवे ने राजधानी दिल्ली से आगरा तक चलने वाली देश की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का रूट बढ़ा दिया है. अब यह दिल्ली से आगरा होते हुए झांसी तक जाएगी. हालांकि, ट्रेन की स्पीड को 160 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा करने का फैसला किया गया है.
रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने गतिमान एक्सप्रेस का रूट बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली से आगरा तक यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसके बाद आगे तक यानी ग्वालियर से झांसी तक यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि आगरा-ग्वालियर-झांसी मार्ग सिर्फ 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए उपयुक्त है. मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि इस ट्रेन का विस्तारित मार्ग कभी भी शुरू हो सकता है. इसमें विलंब इसलिए हो रहा है क्योंकि बोर्ड अभी इसका किराया ढांचा तय नहीं कर पाया है.
अभी दिल्ली से आगरा तक का एक्जिक्यूटिव श्रेणी का किराया 1,505 रुपये और एसी चेयरकार का किराया 755 रुपये है. बोर्ड के सामने अब दो विकल्प हैं. या तो रफ्तार कम होने की वजह से वह आगरा-ग्वालियर-झांसी का किराया घटाए या यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए.
गतिमान एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधाएं मसलनल बायो शौचालय, फायर अलार्म, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, स्लाइड करने वाले स्वाचालित दरवाजे और मुफ्त वाईफाई इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जा रही है.
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस ट्रेन का मार्ग इसलिए बढ़ाया जा रहा है क्योंकि यह सुबह ही आगरा पहुंच जाती है और उसके बाद पूरे दिन खड़ी रहती है. अब यह झांसी तक जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)