केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन ‘गतिमान एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सेमी-हाई स्पीड गतिमान एक्सप्रेस की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से आगरा कैंट तक चलेगी.
- 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सरपट दौड़ेगी
- 100 मिनट में ये ट्रेन दिल्ली से आगरा पहुंचेगी
- महिला होस्टेस आपका स्वागत गुलाब से करेंगी
- फ्री वाई-फाई
- शुक्रवार को नहीं चलेगी ये ट्रेन
गतिमान एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी. इसमें एग्जीक्यूटिव ए.सी. चेयर कार की दो बोगियां और ए.सी. चेयर कार की आठ बोगियां लगी हुई हैं. ए.सी. चेयर कार में एक सीट का किराया 750 रुपये होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव ए.सी. चेयर कार का किराया 1500 रुपये होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)