Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिशु मृत्यु दर:हर साल 8 लाख बच्चों की हो रही मौत, हमसे बेहतर नेपाल

शिशु मृत्यु दर:हर साल 8 लाख बच्चों की हो रही मौत, हमसे बेहतर नेपाल

भारत में हर साल 8 लाख से ज्यादा बच्चों की होती है मौत

मुकेश बौड़ाई
भारत
Updated:
चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर अब 109 हो गई है 
i
चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर अब 109 हो गई है 
(फोटो: PTI)

advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस यानी चमकी बुखार ने सबको झकझोर कर रख दिया है. मुजफ्फरपुर में 132 बच्चों की मौत के बाद नेताओं ने दौरे किए और हालत बदलने के लिए बढचढ़ कर बयान दिए. लेकिन अस्पतालों के बाहर जाकर नेता सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे थे, हम आपको इसका सबूत देते हैं.

ये आर्टिकल सुनने के लिए यहां क्लिक करें-

भारत में हर साल करीब ढ़ाई करोड़ बच्चे पैदा होते हैं. जिनमें से औसतन 7 से 8 लाख बच्चों की मौत हो जाती है. यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में भारत के 8 लाख 2 हजार बच्चों की मौत हुई

भारत की हालत पड़ोसी देशों से खराब

शिशु मृत्यु दर यानी इंफेंट मॉर्टेलिटी रेट (IMR) में भारत की हालत अभी भी अपने पड़ोसी देशों से काफी खराब है. इंडिया स्पेंड की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और म्यांमार को छोड़कर बाकी सभी पड़ोसी देशों में भारत के मुकाबले शिशु मृत्यु दर काफी कम है. शिशु मृत्यु दर प्रति हजार बच्चों से निकाली जाती है. यानी एक हजार जन्मे बच्चों में से कितने बच्चों की मौत हुई, इस पर आईएमआर तैयार होती है.

(ग्राफिक: श्रुति माथुर)
2017 में जारी आखिरी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में शिशु मृत्यु दर 33 है, यानी पैदा हुए 1000 बच्चों में 33 बच्चों की मौत हो जाती है. पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में 8, नेपाल में 28, बांग्लादेश में 27 और चीन में शिशु मृत्यु दर सिर्फ 8 है

इन राज्यों में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत

शिशु मृत्यु दर में भारत के कुछ राज्य सबसे आगे हैं. उनमें सबसे पहला नंबर आता है मध्य प्रदेश का. इस राज्य में शिशु मृत्यु दर यानी IMR 47 है. वहीं दूसरे नंबर पर नॉर्थ-ईस्ट का राज्य असम है. जहां IMR 44 है. तीसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश है. यहां प्रति हजार बच्चों में से 42 की मौत हो जाती है. मध्य प्रदेश का आईएमआर चौंकाने वाला इसलिए है, क्योंकि यह अफ्रीका के देश नीगर के बराबर है. जहां का 80 प्रतिशत हिस्सा सहारा रेगिस्तान का है और इसे यूएन ह्यूमन डेवलेपमेंट इंडेक्स में आखिरी नंबर दिया गया है. भारत के ग्रामीण इलाकों में शिशु मृत्यु दर 37, जबकि शहरों में 23 है.

(ग्राफिक: श्रुति माथुर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिशु मृत्यु दर में सुधार, लेकिन ग्लोबल रैंकिंग में नहीं

हाल ही में जारी ग्लोबल चाइल्डहुट रिपोर्ट में बताया गया है कि शिशु मृत्यु दर में दुनियाभर में भारत की रैंकिंग बेहद खराब है. कुल 176 देशों में भारत का नंबर 113वें पायदान पर आता है. हलांकि पिछले कुछ सालों में भारत की शिशु मृत्यु दर कम जरूर हुई है. 11 सालों में भारत की शिशु मृत्यु दर 42 प्रतिशत कम हुई है. जहां साल 2006 के मुकाबले शिशु मृत्यु दर 57 से घटकर अब 33 हो चुकी है. लेकिन भारत अभी भी ग्लोबल एवरेज से काफी नीचे है.

सवाल ये उठता है कि आखिर न्यू इंडिया भी बच्चों को बचाने में कामयाब क्यों नहीं हो रहा? इसके पीछे भी कई कारण हैं.

  • भारत में बच्चों की मौत के पीछे सबसे बड़ा कारण जरूरी संसाधनों की कमी है. अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और पोषित आहार न मिलने के चलते हजारों बच्चों की मौत हो जाती है
  • राज्यों में डॉक्टरों की कमी भी एक बड़ी चुनौती है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मुताबिक इंसेफाइटिस से जूझ रहे बिहार में 10 हजार लोगों पर केवल 3 डॉक्टर हैं. जबकि प्रति हजार पर एक डॉक्टर होना चाहिए, बाकी राज्यों के भी यही हाल हैं
  • नेताओं की उदासीनता भी शिशु मृत्यु दर में ठहराव का एक बड़ा कारण है. वोटों के तवे पर रोटियां सेक रहे नेताओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं कोई बड़ा मुद्दा नहीं हैं. हिंदू-मुस्लिम बहस में उलझे नेता 10-20 बच्चों की मौत को कुछ भी नहीं समझते, जब तक आंकड़ा 100 पार नहीं हो जाता कोई सुध नहीं लेता
  • इन सब चीजों के अलावा जागरुकता भी एक बड़ा कारण है. जागरुकता के अभाव में हजारों बच्चे अपनी जान गंवा देते हैं. ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में माता-पिता बच्चों को सही पोषण नहीं दे पाते हैं, वहीं बीमार होने पर संक्रमण से बचाव की कोई जानकारी नहीं होती है. जिसके चलते उनके बच्चे बीमारी से नहीं लड़ पाते और दम तोड़ देते हैं

अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं पर न तो संसद में लंबी बहस हो पाती है और न ही सरकारें कुछ बोलने को तैयार होती हैं. सराकरों की उदासीनता देखकर तो यही लगता है कि ऐसा ही चलता आया है और ऐसा ही चलता रहेगा. फिर किसी मुजफ्फरपुर और गोरखपुर में बच्चों की किलकारियां शांत हो जाएंगी, फिर कार्रवाई की बात होगी और फिर अफसोस जताया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jul 2019,11:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT