advertisement
प्राइवेट एयरलाइन इंडिगो में एक बार फिर सैलरी में कटौती होने जा रही है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से आर्थिक हालात बिगड़ने के बाद इंडिगो ने कहा है कि उसके सीनियर कर्मचारी की सैलरी में 35 फीसदी तक की कटौती होगी. इससे पहले एयरलाइन ने कहा था कि उसे अपने 10 फीसदी स्टाफ को नौकरी से निकालना पड़ेगा.
इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने अपने सभी एम्प्लॉई को एक ईमेल भेजकर सैलरी कट की जानकारी दी है. दत्ता ने कहा है कि वो खुद की सैलरी में 35 फीसदी की कटौती कर रहे हैं.
इंडिगो के सीईओ ने बताया कि ये सैलरी कट 1 सितंबर से प्रभावी होगा.
मई से ही इंडिगो ने सैलरी में कटौती शुरू कर दी थी. एयरलाइन ने अपने सीनियर एम्प्लॉई की सैलरी में 25 प्रतिशत तक की कटौती की थी. नए ऐलान से पहले सीईओ दत्ता की सैलरी में 25 फीसदी कटौती हो रही थी. ये सैलरी कट सीनियर वाइस-प्रेजिडेंट के लिए 20 फीसदी, वाइस-प्रेजिडेंट के लिए 15 फीसदी और एसोसिएट वाइस-प्रेजिडेंट के लिए 10 फीसदी था.
नए ऐलान से बैंड D और C के कर्मचारियों की सैलरी में जारी कटौती नहीं बदलेगी.
मई में ही इंडिगो अनिवार्य बिना सैलरी के छुट्टी की स्कीम भी लाया था. इसमें एम्प्लॉई के लिए महीने में पांच दिन बिना सैलरी के छुट्टी पर जाना था. अगस्त में इसे 10.5 दिन प्रति माह कर दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)