advertisement
मार्च में कोरोना वायरस लॉकडाउन लगने के लगभग दो महीने बाद 25 मई को देश में घरेलू फ्लाइट सेवा शुरू हुई थी. फ्लाइट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बीच की सीट खाली छोड़ी जाए. हालांकि कम स्टाफ और घाटे में चल रही एयरलाइन्स के लिए ये निर्देश मुनाफे का सौदा बिलकुल नहीं था. इसलिए अब एयरलाइन्स कुछ डिस्काउंट पर यात्रियों को एक ही PNR पर कई सीट बुक करने की सुविधा दे रही हैं.
फिलहाल ये सुविधा इंडिगो और गोएयर ही दे रही हैं. सबसे पहले इस सुविधा का ऐलान 17 जुलाई को इंडिगो ने किया था.
इंडिगो ने कोरोना वायरस महामारी में यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने के लिए एक पैसेंजर को दो सीट बुक करने की सुविधा दी है. कंपनी ने इसे '6E डबल सीट सर्विस' का नाम दिया है. 6E इंडिगो का एयरलाइन कोड है. इंडिगो ने कहा था कि उन्हें इस सुविधा के लिए कई सुझाव मिले थे.
हालांकि ये सुविधा ट्रेवल पोर्टल्स, इंडिगो कॉल सेंटर या एयरपोर्ट काउंटर से बुकिंग कराने पर उपलब्ध नहीं होगी. इसके लिए लोगों को इंडिगो की वेबसाइट से बुकिंग करनी होगी.
गोएयर ने 24 जुलाई को ऐलान किया कि वो यात्रियों को एक ही PNR पर कई सीटें बुक करने की सुविधा देने जा रही है. गोएयर ने इसे ‘GoFlyPrivate’ का नाम दिया है और इसमें यात्री एक ही PNR पर कई रो बुक कर सकता है. एयरलाइन ने कहा है कि इससे यात्री अपना 'प्राइवेट जोन' बना सकते हैं.
इसके अलावा एयरलाइन ने इंडिगो की तरह 'GoMore' नाम की सुविधा भी शुरू की है, जिसमें यात्री अपनी पास वाली एक सीट बुक कर सकते हैं.
एयरलाइन और रेलवे का पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (PNR) सिस्टम अलग-अलग होता है. रेलवे में अगर कोई व्यक्ति एक साथ छह टिकट बुक कराता है तो एक ही PNR में छह लोगों के टिकट बुक होते हैं. वहीं फ्लाइट में ऐसा नहीं होता है. अगर कोई शख्स एक साथ दो-तीन लोगों की बुकिंग कर रहा है तो हर शख्स का PNR अलग होगा.
जब घरेलू फ्लाइट सेवा शुरू हुई थी, तो सेक्शन के हिसाब से उड़ानों के किराये पर लिमिट लगाई गई थी. तीन महीने के लिए तय हुई इस किराए की लिमिट को अब 24 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. सिविल एविएशन मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है. यानी तय सीमा से ऊपर कोई भी एयरलाइन कंपनी आपसे पैसा नहीं वसूल सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)