Home News India इंडोनेशिया: सुनामी के बाद तबाही की इन तस्वीरों को देख हिल जाएंगे
इंडोनेशिया: सुनामी के बाद तबाही की इन तस्वीरों को देख हिल जाएंगे
इस साल इंडोनेशिया में आने वाली यह दूसरी घातक सुनामी है
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
इस साल इंडोनेशिया में आने वाली यह दूसरी घातक सुनामी है
(फोटो: AP)
✕
advertisement
शनिवार की रात इंडोनेशिया में सुनामी ने बिना चेतावनी के दस्तक दी, और अपने साथ लील गई सैकड़ों जिंदगियां. इस विनाशकारी आपदा में अब तक मरने वालों की तादाद बढ़कर 281 हो गई हैं, जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, और 57 लोग लापता हैं. पश्चिमी जावा और दक्षिणी सुमात्रा द्वीपों के साथ सुंडा स्ट्रेट तटीय इलाकों में आई ये सुनामी अपने पीछे भारी तबाही के मंजर छोड़ गई. ऐसी ही कुछ तस्वीरों पर डालिए एक नजर-
तटीय इलाकों में मौजूद सैकड़ों घर जमींदोज हो गए तेज लहरें अपने साथ गाड़ियों को भी बहा ले गईंहर तरफ बिखरे हैं तबाही के नजारेइस साल इंडोनेशिया में आने वाली यह दूसरी घातक सुनामी हैपूरे जोरों पर जारी है राहत और बचाव का काम पश्चिमी जावा और दक्षिणी सुमात्रा द्वीपों के तटीय इलाकों में आई थी सुनामी इंसानों के अलावा घरेलू जानवर भी सुनामी से बुरी तरह प्रभावित हुएमलबे में तब्दील हो चुके अपने घर से सामान ढूंढता एक आदमी