ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

इंडोनेशिया सुनामी:मरने वालों की संख्या 429 हुई,1400 से ज्यादा घायल

इंडोनेशिया में 2004 में आई सुनामी से मारे गए थे, 2 लाख 30,000 से ज्यादा लोग. इस साल सितंबर में भी हुई थी भारी तबाही

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडोनेशिया में सुनामी से बड़ी तबाही

इंडोनेशिया में शनिवार को ज्वालामुखी फटने के बाद आई भयंकर सुनामी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है. हजारों सैन्यकर्मी और बचाव कार्यकर्ता मलबे में तब्दील समुद्र तटों पर पीड़ितों की तलाश में जुटे हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने बताया, ‘‘आपदा में मरने वाले की संख्या 429 तक पहुंच गई है, 128 लोग लापता हैं और 1,459 लोग घायल हुए हैं.'' लापता लोगों की भारी तादाद को देखते हुये मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है.

  • अब तक 429 लोगों की मौत
  • लगभग 1459 लोग घायल बताए गए हैं.
  • जिस ज्वालामुखी को इस सुनामी का कारण बताया जा रहा है वो जुलाई से लावा उगल रहा था, और इसके फटने की आशंका जताई जा रही थी.
11:17 AM , 25 Dec

मृतकों की तादाद 429 हुई

ताजा आंकड़ों के मुताबिक सुनामी से मरने वाले की संख्या 429 तक पहुंच गई है. 1,459 लोग घायल हुए हैं, जबकि 128 लोग लापता हैं. लापता लोगों की भारी तादाद को देखते हुये मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:06 AM , 24 Dec

मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 281 हुआ

0
4:34 PM , 23 Dec

मरने वालों की संख्या 222 हुई

इंडोनेशिया में आई सुनामी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इंडोनेशिया डिजास्टर एजेंसी के मुताबिक मरने वालों की संख्या 222 तक पहुंच चुकी है. 843 लोग घायल हैं और 28 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

2:04 PM , 23 Dec

लहरों के साथ बह गया लाइव परफॉर्मेंस दे रहा पॉप बैंड

इंडोनेशिया का पॉप्युलर पॉप बैंड 'सेवंटीन' लाइव परफॉर्मेंस दे रहा था. तभी सुनामी की तेज लहरें वहां मौजूद बैंड और लोगों को अपने साथ बहा ले गई. सुत्रों के मुताबिक इस हादसे में पॉप बैंड के दो सदस्यों की मौत हो गई है, जबकि 4 अभी भी मिसिंग हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 23 Dec 2018, 10:34 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×