Home News India छत टूटी, धड़ाम से गिरे 25 लोग, रस्सी-सीढ़ी से रेस्क्यू: इंदौर हादसे का खौफनाक मंजर
छत टूटी, धड़ाम से गिरे 25 लोग, रस्सी-सीढ़ी से रेस्क्यू: इंदौर हादसे का खौफनाक मंजर
Indore Baleshwar Temple Accident Photos: 40 फीट गहरी बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गये थे.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
श्रीबेलेश्वर महादेव मंदिर में कुएं की छत धंसने से 14 की मौत
(फोटो एक्सेस क्विंट)
✕
advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Shri Baleshwar Mahadev Jhulelal Temple) में रामनवमी के दिन बावड़ी की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इंदौर के जिलाधिकारी इलैया राजा टी ने कहा कि हादसे में अभी तक 14 लोगों की मृत्यु हो गई है. घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट कर दुख जताया है. यहां देखिए हादसे से जुड़ी दस प्रमुख तस्वीरें-
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन चल रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए भीड़ बढ़ गई थी.
(फोटो एक्सेस क्विंट)
कुछ लोग कुएं वाले हिस्से पर बैठकर हवन देखने की कोशिश कर रहे, उसी समय यह हादसा हुआ.
(फोटो एक्सेस क्विंट)
40 फीट गहरी बावड़ी में पांच फीट तक पानी भरा है. इसने रेस्क्यू मिशन को और मुश्किल बना दिया.
(फोटो एक्सेस क्विंट)
घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी.
(फोटो एक्सेस क्विंट)
(फोटो एक्सेस क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया.
(फोटो एक्सेस क्विंट)
हादसे के बाद बच्ची को सुरक्षित लेकर जाते लोग.
(फोटो एक्सेस क्विंट)
इंदौर के जिलाधिकारी इलैया राजा टी ने कहा कि हादसे में अभी तक 14 लोगों की मृत्यु हो गई है.
(फोटो एक्सेस क्विंट)
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया.