ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में कुएं की छत धंसी, हादसे में 14 की मौत की पुष्टि

Indore News: बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में राम नवमी (Ram Navmi) के मौके पर एक मंदिर में बड़ा हादसा हुआ है. मंदिर में बावड़ी की छत गिर गई और उसमें कई लोग गिर गए हैं. इंदौर के कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा है कि हादसे में अभी तक 14 लोगों की मृत्यु हो गई है. घटना की लगातार निगरानी की जा रही है. NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है.

पूरा मामला स्नेह नगर के पास पटेल नगर का है, जहां के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए.

इसके बाद बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने की कोशिश शुरू की गयी. हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस की गाड़ियां नहीं पहुंच सकी. हादसे के बाद मौके पर इंदौर पुलिस कमिश्नर ने चार्ज संभाल लिया है.

इससे पहले सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि

हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं. 10 लोगों को निकाला जा चुका है. 9 लोग अंदर सुरक्षित हैं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुझे विश्वास है कि हम सभी को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल हो पाएंगे.
शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मध्य प्रदेश

बता दें कि इस इलाके में छोटी गलियां होने की वजह से बचाव कार्य धामी चल रहा है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को नीचे ऑक्सीजन भी दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×