इंदौर लगातार चौथी बार बना देश का सबसे साफ शहर  

मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: ट्विटर)
i
null
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत शहर है. स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में देश में सबसे साफ शहर के रूप में इंदौर पहले स्थान पर चुना गया है, जबकि दूसरे पायदान पर गुजरात का सूरत शहर को चुना गया है. वहीं, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नवीं मुबई शहर देश में सबसे साफ शहर के रूप में चुना गया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर को सबसे साफ शहर चुने जाने पर इस सफलता को प्रदेश के लिए गर्व का क्षण करार दिया है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा,

आज मध्यप्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में पहले स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं को बधाई. इस प्रोत्साहन और सम्मान के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT