मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि राज्य की सरकारी नौकरी सिर्फ स्थानीय बच्चों को ही दी जाएगी, इसके लिए राज्य सरकार जरूरी कदम उठाने वाली है. मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को बताया -
राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला किया है कि मध्य प्रदश की शासकीय नौकरियां अब सिर्फ राज्य के बच्चों को ही दी जाएगी, इसके लिए हम आवश्यक कानूनी प्रावधान कर रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिवराज सिंह ने एक वीडियो जारी कर ट्विटर पर लिखा-
मेरे प्यारे भांजे-भांजियों! आज से मध्यप्रदेश के संसाधनों पर पहला अधिकार मध्यप्रदेश के बच्चों का होगा. सभी शासकीय नौकरियां सिर्फ मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए ही आरक्षित रहेंगी. हमारा लक्ष्य प्रदेश की प्रतिभाओं को प्रदेश के उत्थान में सम्मिलित करना है.
बता दें कि शिवराज से पहले कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया था. शिवराज सिंह के इस फैसले का कांग्रेस ने विरोध जताया है, उनका कहना है कि शिवराज ने कांग्रेस की योजना को ही लागू किया है.
ये भी पढ़ें- गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का ट्रांसफर, मेघालय भेजे गए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)