Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP हनी ट्रैप मामला: फरार जीतू सोनी पर 1 लाख के इनाम का ऐलान

MP हनी ट्रैप मामला: फरार जीतू सोनी पर 1 लाख के इनाम का ऐलान

पुलिस ने जीतू सोनी के होटल, घर और दफ्तरों पर छापे मारे थे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
जीतू सोनी के होटल ‘माय होम’ से पुलिस ने 67 महिलाओं और 7 नाबालिक लड़कों को रेस्क्यू किया था
i
जीतू सोनी के होटल ‘माय होम’ से पुलिस ने 67 महिलाओं और 7 नाबालिक लड़कों को रेस्क्यू किया था
(फोटो : क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्यप्रदेश में इंदौर हनी ट्रैप मामले में फरार आरोपी जीतू सोनी पर राज्य के गृह मंत्रालय ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

जीतू सोनी एक मीडिया हाउस का संचालक है और उसने पिछले दिनों हनीट्रैप मामले में नौकरशाहों, आरोपी महिलाओं, नेताओं के गठजोड़ का खुलासा किया था.

जीतू सोनी ‘सांझा लोकस्वामिनी’ अखबार का मालिक है, जहां उसने हनी ट्रैप से जुड़े खबरों को प्रकाशित किया. जीतू ने हनी ट्रैप से जुड़ी ऑडियो और वीडियो को भी अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया. इसके विरोध में इंदौर नगरपालिका के अधिकारी हरभजन सिंह ने आईटी एक्ट के तहत जीतू और उसके बेटे अमित सोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेस्क्यू की गयी थीं 67 महिलाएं

हनी ट्रैप मामले में नगर निगम के अधिकारी हरभजन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जीतू सोनी के होटल और बार ‘माय होम’, घर और दफ्तरों पर छापे मरे थे. होटल से पुलिस ने 67 महिलाओं और 7 नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू किया था, इन्हे ग्राहकों को लुभाने के लिए रखा गया था और इससे उन्हें जो टिप्स मिलता था, उसी में गुजारा करना पड़ता था.

माय होम सहित तीन होटल और एक मकान गिराया गया

इससे पहले प्रशासन ने जीतू सोनी के चार बड़ी इमारतों को गिरा दिया था, जो बिना मंजूरी के बनाए गए थे. जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन चार इमारतों को ढहा दिया गया. इस कार्रवाई में ‘माय होम’ सहित तीन होटल और एक मकान ढहाया गया.

बता दें कि पुलिस ने जीतू सोनी पर मानव तस्करी, अतिक्रमण, लूट सहित कई धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज किए हैं. वही सोनी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग दो थानों से 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है. इस बीच प्रशासन ने सोनी के होटल और घर में हुए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT