Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP हनी ट्रैप कांड की मास्टरमाइंड अब BJP की सदस्य नहीं: विधायक

MP हनी ट्रैप कांड की मास्टरमाइंड अब BJP की सदस्य नहीं: विधायक

मध्य प्रदेश में आजकल हनी ट्रैप सेक्सकांड काफी सुर्खियों में है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मध्य प्रदेश में आजकल हनी ट्रैप सेक्सकांड काफी सुर्खियों में है.
i
मध्य प्रदेश में आजकल हनी ट्रैप सेक्सकांड काफी सुर्खियों में है.
(फोटो: PTI)

advertisement

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप सेक्सकांड की मुख्य आरोपी श्वेता जैन अब बीजेपी की सदस्य नहीं हैं. ये बात बीजेपी विधायक और पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

बीजेपी की गांधी संकल्प यात्रा को लेकर बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक शैलेंद्र जैन से श्वेता जैन को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या वह बीजेपी में हैं? इस पर विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने कहा, 'श्वेता के पति विजय जैन बीजेपी के एक्टिव नेता थे. उनकी पत्नी के तौर पर श्वेता पार्टी में एक्टिव हुईं थी.'

उन्होंने कहा, पिछले कई सालों से श्वेता पार्टी की गतिविधियों में शामिल नहीं हैं. क्योंकि बीजेपी की हर छह साल में सदस्यता रिन्यूबल करानी होती है, उनकी सदस्यता नहीं हुई है. अब वह पार्टी की सदस्य नहीं हैं."

MP हनी ट्रैप की मास्टरमाइंड है श्वेता जैन

मध्य प्रदेश में आजकल हनी ट्रैप सेक्सकांड काफी सुर्खियों में है. इस मामले में पुलिस ने श्वेता विजय जैन (39), आरती दयाल (28), बरखा सोनी (34), मोनिका यादव (18) और ओमप्रकाश कोरी (45) को आरोपी बनाया है. इनमें से श्वेता जैन को हनी ट्रैप सैक्सकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. श्वेता जैन की राजनीतिक सदस्यता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे.

सेक्सकांड में IAS-IPS के नाम सबसे ज्यादा

हनी ट्रैप सेक्सकांड में पुलिस को कई नेता और बड़े अफसरों के शामिल होने की जानकारी मिली है. इनमें आईएएस-आईपीएस के सबसे ज्यादा नाम है. कई अधिकारी तो ऐसे हैं, जिनके अलग-अलग महिलाओं के साथ वीडियो और तस्वीरें भी हैं. वीडियो और तस्वीरों में नजर आने वाली युवतियों में बड़ी संख्या में कम उम्र की हैं. जिन अफसरों की तस्वीरें हैं, उनमें से कई अधिकारी वर्तमान में जिम्मेदार पदों पर हैं और उनकी सरकार में निकटता अब भी पूर्व की तरह बनी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT