Home News India फायर फाइटर्स डे: आग की लपटों के बीच हमारी जान बचाते ये हीरो
फायर फाइटर्स डे: आग की लपटों के बीच हमारी जान बचाते ये हीरो
अपनी जान जोखिम में डाल दूसरों को बचाते हैं फायर फाइटर्स
समीर खान
भारत
Published:
i
अपनी जान जोखिम में डाल दूसरों को बचाते हैं फायर फाइटर्स
(फोटो: समीर खान)
✕
advertisement
(ये स्टोरी सबसे पहले 6 फरवरी, 2017 को पब्लिश हुई थी. नेशनल फायर सर्विस डे के मौके पर इसे दोबारा पब्लिश किया जा रहा है.)
आग की लपटों के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना फायर फाइटर्स दूसरों को सुरक्षित करने में अपनी पूरी जिंदगी गुजार देते हैं. कभी-कभी उनका ये काम 15-20 घंटे भी खिंच जाता है, लेकिन इसके बावजूद समाज के ये असली ‘हीरो’ अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान से लेकर संपत्ति तक को बचाते हैं.
इन हीरो को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 4 मई को इंटरनेशनल फायर फाइटर्स डे मनाया जाता है. इस दिन, दुनिया उन फायरमैन को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने कम्युनिटी सर्विस में अपनी जान गंवा दी. साथ ही, दुनियाभर में लोगों की जान बचाने के लिए काम करने वाले फायर फाइटर्स का शुक्रिया अदा किया जाता है.
इंटरनेशनल फायर फाइटर्स डे के मौके पर, देखिए कुछ ऐसी तस्वीरें, जो उनकी जिंदगी और जोखिम भरे इस काम को बयां करती हैं.
दिल्ली के छत्तरपुर में एक लकड़ी की फैक्ट्री में आग बुझाता फायर फाइटर(फोटो: समीर खान)
फायर फाइटर्स का कमरा, जहां वो अधिकतर समय बिताते हैं(फोटो: समीर खान)
‘अगर हम दूसरों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा देते हैं, तो इससे बेहतर क्या होगा?’(फोटो: समीर खान)
एक फायर फाइटर के हाथ पर बंधी राखी. बहन सभी बुराइयों से भाई की रक्षा के लिए उसकी कलाई पर राखी बांधती है(फोटो: समीर खान)
फायर ट्रक से बाहर निकलता एक फायरमैन(फोटो: समीर खान)
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के फायरमैन की यूनिफॉर्म(फोटो: समीर खान)