advertisement
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश भर में योग शिविर आयोजित किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में 35,000 लोगों के साथ योग किया. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों ने देशभर के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किए गए योग समारोहों में भाग लिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक में आयोजित योग शिविर में शामिल होने पहुंचे थे. लेकिन यहां योग शिविर खत्म होने के बाद अजीब स्थिति देखने को मिली.
हरियाणा के रोहतक में कार्यक्रम खत्म होते ही योगा मैट्स की लूट मच गई. लोग मैदान पर बिछाई गई योगा मैट उठाकर इधर-उधर भागने लगे. इसके अलावा कई लोग योगा मैट्स के लिए एक-दूसरे से हाथापाई तक करने पर उतर आए.
दरअसल, हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने रोहतक में आयोजित योग शिविर के लिए खास तैयारियां की थीं. चूंकि, इस शिविर में केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को शामिल होना था, इसलिए राज्य सरकार ने खास तौर पर शिविर में शामिल होने वाले लोगों के लिए योगा मैट्स मंगाई थीं.
आयोजन स्थल पर हरे रंग के मैट पर हजारों लोगों के लिए रंग-बिरंगी योगा मैट्स बिछाई गई थी. लेकिन जैसे ही योग शिविर खत्म हुआ, अचानक भगदड़ मच गई. लोग मैट लूटकर भागने लगे. कई ऐसे थे जो एक साथ कई मैट उठाकर भागते दिखे. आयोजनस्थल पर तैनात कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)