Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DC vs GT: बाल-बाल बचे वॉर्नर, स्टैंड में ऋषभ पंत, दिल्ली-गुजरात मैच की तस्वीरें

DC vs GT: बाल-बाल बचे वॉर्नर, स्टैंड में ऋषभ पंत, दिल्ली-गुजरात मैच की तस्वीरें

IPL 2023 DC vs GT: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>DC vs GT: बाल-बाल बचे वॉर्नर, स्टैंड में ऋषभ पंत, दिल्ली-गुजरात मैच की तस्वीरें</p></div>
i

DC vs GT: बाल-बाल बचे वॉर्नर, स्टैंड में ऋषभ पंत, दिल्ली-गुजरात मैच की तस्वीरें

(फोटो: PTI)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन ने सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ये लगातार दूसरी हार है. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 62 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं मिलर ने ताबड़तोड़ 31 रन बनाए.

टॉस जीतकर गुजरात ने दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. दिल्ली ने अपने होम ग्राउंड पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया. DC की तरफ से वार्नर ने 37 और अक्षर ने 36 रनों की पारी खेली. 

(फोटो: PTI)

163 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन और मिलर ने शानदार पारी खेली.

(फोटो: PTI)

साई सुदर्शन ने 48 बॉल पर नाबाद 62 रनों की संयमित पारी खेली. उन्होंने न केवल अपना अर्धशतक जमाया बल्कि मुश्किल में दिख रही गुजरात की टीम को जीत भी दिलाई. सुदर्शन को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

(फोटो: PTI)

मैच की पहली पारी में जब दिल्ली की टीम बैटिंग कर रही थी इस दौरान डेविड वार्नर बाल-बाल आउट होने से बचे. दरअसल, मोहम्मद शमी की गेंद विकेट को छूकर निकल गई, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी. जिसकी वजह से वार्नर आउट होने से बच गए.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

मैच के दौरान गुजरात के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे जबरदस्त फिल्डिंग दिखाई. उन्होंने हवा में छलांग लगाकर गेंद को पकड़ा. 

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

मैच के दौरान दिल्ली के बल्लेबाज सरफराज खान के हेलमेट पर जाकर गेंद टकराई. गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं आई. 

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

अल्जारी जोसेफ की गेंद पर अभिषेक पॉरेल ने जोरदार कट मारा. बॉउंड्री पर खड़े यश दयाल ने हवा में उछलकर गेंद को पकड़ लिया. लेकिन उनका पैर बाउंड्री के अंदर चल गया. जिसके बाद अंपायर ने 6 रनों का इशारा किया.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

गुजरात के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत अपनी टीम को सपोर्ट करने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने VIP एरिया में बैठकर पूरा मैच देखा.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

मैच के दौरान ऋषभ पंत IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला, BCCI सचिव जय शाह और दिल्ली टीम के मालिक पार्थ जिंदल के साथ बैठकर बातचीत करते नजर आए.


(फोटो: PTI)

अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात की टीम 2 मैच जीतकर पहले पायदान पर है. वहीं दिल्ली की टीम 8वें नंबर पर पहुंच गई है.

(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT