आईपीएल (IPL 2023) में मंगलवार, 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात की तरफ से साईं सुदर्शन ( 62 रन) और डेविड मिलर (31 रन) ने शानदार पारी खेली और 18.1 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी. इस जीते के साथ गुजरात की टीम IPL प्वाइंट टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच गयी.
IPL Points Table में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस
IPL Purple Cap की रेस में चेन्नई के मार्क वुड सबसे ऊपर
IPL Orange Cap की रेस में ऋतुराज गायकवाड़ सबसे आगे
दिल्ली ने 20 ओवर में बनाये 162 रन
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाये. दिल्ली की तरफ से कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे अधिक 37 रन बनाये. उनके अलावा अक्षर पटेल (36 रन) और सरफराज खान (30 रन) ने भी अहम योगदान दिया. हालांकि, युवा पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर बल्ले से निराश किया और 7 रन बनाकर शमी का शिकार बन गये.
शमी और राशिद ने दिखाया जलवा
गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिये जबकि अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिये. कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी तीन ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
गुजरात को लगे शुरुआती झटके
दिल्ली के 163 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुरुआती झटके लगे. रिद्धिमान साहा (14) और शुभमन गिल (14) ने तेज शुरुआत तो दी लेकिन वो इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्ले से निराश किया और 5 रन बनाकर चलते बने.
साईं सुदर्शन और मिलर ने दिलाई जीत
इसके बाद साईं सुदर्शन और विजय शंकर के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन मिचेल मार्श ने 29 रन के स्कोर पर विजय शंकर को आउट कर, इस जोड़ी का अंत कर दिया. शंकर के आउट होने के बाद बैटिंग करने आये डेविड मिलर ने सुदर्शन का भरपूर साथ दिया और दोनों के बीच 54 रन की नाबाद साझेदारी हुई. गुजरात ने 11 गेंद रहते ही मैच को आसानी से जीत लिया,
ये खिलाड़ी आज खेलें
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार.
गुजरात टाइटंस (GT) की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान) रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)