Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 नेताओं को जेल पहुंचाने वाले दबंग IPS ऑफिसर मधुकर शेट्टी का निधन 

नेताओं को जेल पहुंचाने वाले दबंग IPS ऑफिसर मधुकर शेट्टी का निधन 

हैदराबाद में तैनात एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर की मौत हो गई, जिन्हें एक दबंग पुलिस ऑफिसर के तौर पर जाना जाता था. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
हैदराबाद में थी पोस्टिंग
i
हैदराबाद में थी पोस्टिंग
(फोटो:Twitter)

advertisement

हैदराबाद में तैनात एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर की मौत हो गई, जिन्हें एक दबंग पुलिस ऑफिसर के तौर पर जाना जाता था. आईपीएस ऑफिसर मधुकर शेट्टी का 47 साल की उम्र में एच1एन1 बीमारे के चलते निधन हो गया. पिछले एक हफ्ते से हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. वह एक ऐसे ऑफिसर थे जो पुलिस महकमे में ही नहीं बल्कि जनता के बीच भी काफी पॉपुलर थे.

बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों में शामिल

उनके साथ काम करने वाले बाकी अधिकारियों के मुताबिक मधुकर शेट्टी का नाम बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों में शुमार था. उन्हें उनकी ईमानदारी और सख्ती से काम करने के लिए जाना जाता था. उनके निधन के बाद पूरे पुलिस महकमें में शोक की लहर है.

नहीं लगता था किसी से डर

आईपीएस ऑफिसर मधुकर शेट्टी इसलिए भी बड़ा नाम हैं, क्योंकि उन्हें किसी नेता या अधिकारी से डर नहीं लगता था. अगर किसी ने गलती की है तो वो उसे सजा दिलाकर ही दम लेते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिकलोकायुक्त में एसपी के पद पर तैनात मधुकर ने कई नेताओं को भी जेल की हवा खिलाई है. उनके संतोष हेगड़े को जेल तक पहुंचाने के मामले की सबसे ज्यादा चर्चा होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मधुकर शेट्टी कर्नाटक काडर के 1999 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे. उन्हें दो साल के लिए हैदराबाद में पोस्टिंग दी गई थी. उनकी बीमारी से पूरे प्रशासन के साथ-साथ सरकार भी काफी चिंतित थी. बताया जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्य सचिव खुद हॉस्पिटल में भर्ती शेट्टी की मॉनिटरिंग कर रहे थे.

सीएम ने की थी अच्छे स्वास्थ्य की कामना

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए शेट्टी की अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी. उन्होंने लिखा, 'मैं हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती सीनियर आईपीएस मधुकर शेट्टी के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं'.

आईपीएस असोसिएशन ने भी जताया दुख

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Dec 2018,12:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT