advertisement
कश्मीर और नक्सल मुद्दों के एक्सपर्ट माने जाने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो का चीफ अप्वाइंट किया गया है. एक आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दो साल के निर्धारित कार्यकाल के लिए कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी है. आंतरिक खुफिया एजेंसी IB की बागडोर राजीव जैन के पास है, अब कुमार 30 जून को पदभार संभालेंगे.
असम- मेघालय कैडर के 1984 बैच के 59 साल के आईपीएस अधिकारी कुमार फिलहाल आईबी में विशेष निदेशक हैं. वो 1991 से खुफिया ब्यूरो के साथ काम कर रहे हैं और वो मॉस्को के भारतीय दूतावास में भी सेवा दे चुके हैं. फिलहाल, वो आईबी में दूसरे वरिष्ठतम अधिकारी हैं. कुमार को उनके सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.
दूसरी तरफ, बालाकोट एयर स्ट्राइक की प्लानिंग करने वाले चीफ प्लानर सामंत गोयल को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का चीफ नियुक्त किया गया है. वो अभी ‘रॉ’ में विशेष सचिव हैं. उन्हें ‘इंटेलीजेंस एवं ऑपरेशन’ में काफी अनुभव है. उन्हें पंजाब में आतंकवाद और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे का विशेषज्ञ भी माना जाता है. उन्होंने 1990 के दशक में पंजाब में आतंकवाद को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)