ट्रेन टिकट को लेकर IRCTC ने दी यह जरूरी जानकारी

ऑनलाइन टिकट लेने वाले लोगों के पैसे खुद ब खुद वापस आ जाएंगे. 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
ट्रेन टिकट को लेकर IRCTC ने दी यह जरूरी जानकारी
i
ट्रेन टिकट को लेकर IRCTC ने दी यह जरूरी जानकारी
(फोटोः IndianRailway)

advertisement

IRCTC ने मंगलवार को साफ किया कि भारतीय रेलवे ट्रेनों को तीन मई तक रद्द करने के बाद यात्रियों को इस अवधि के ऑनलाइन टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन टिकट लेने वाले लोगों के पैसे खुद ब खुद वापस आ जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3 मई तक यात्री सेवाएं निलंबित

इससे पहले रेलवे ने तीन मई तक यात्री सेवाएं निलंबित करते हुए कहा था, कोविड-19 लॉकडाउन के मद्देनजर किए गए उपायों को बरकरार रखते हुए भारतीय रेलवे की प्रीमियम ट्रेनें, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्री ट्रेनें, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे सहित सभी यात्री सेवाएं तीन मई रात 12 बजे तक निलंबित रखने का फैसला किया है.

बढ़ा दिया गया है लॉकडाउन

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद भारतीय रेलवे ने भी अपनी यात्री सेवाओं को तीन मई तक निलंबित कर दिया था. रेलवे ने कहा कि ई-टिकट सहित ट्रेन की एडवांस बुकिंग अगले आदेश तक नहीं होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT