Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC से ट्रेन यात्रा आसान, अब स्टेशन पर ही बुक करें लग्जरी Lounge

IRCTC से ट्रेन यात्रा आसान, अब स्टेशन पर ही बुक करें लग्जरी Lounge

अब यात्री देशभर के किसी भी रेलवे स्टेशन में लग्जरी कमरा बुक कर सकते हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
How to book luxury lounge from irctc. आईआरसीटीसी के जरिए अब बुक करें होटल रूम.
i
How to book luxury lounge from irctc. आईआरसीटीसी के जरिए अब बुक करें होटल रूम.
(फोटो- i Stock)

advertisement

आईआरसीटीसी (IRCTC) ट्रेन बुकिंग फीचर्स को आसान करने के साथ ही अब रेल यात्रा को भी सुविधाजनक बना रहा है. आईआरसीटीसी ट्रेन लेट होने पर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने की सहूलियत दे रहा है. अब यात्री देशभर में रेलवे स्टेशनों में लग्जरी कमरा बुक कर सकते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर रुकने पर होने वाली परेशानियों से यात्रियों को राहत मिलेगी.

आईआरसीटीसी ने इस बात की जानकारी अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से दी है. आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक, अब देशभर में रेलवे स्टेशनों पर लग्जरी lounge की एडवांस बुकिंग कर आनंद उठाया जा सकता है. इसमें एसी, भोजन, वाई-फाई, वॉश एंड चेंज जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी. यह ट्रेन यात्रा के पहले और बाद में फ्रेश होने का बेहतर तरीका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुछ वक्त पहले ही आईआरसीटीसी ट्रेन यात्रा को आसान और सुगम बनाने के लिए आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प लेकर आया है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने हाल ही में Train Ticket Search ऑप्शन लेकर आया है. अब लोग बिना लॉग-इन-पासवर्ड के ही ट्रेन लिस्ट और सीट उपलब्धता जैसे ऑप्शन देख सकते हैं.

आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन दवाओं की खरीदारी को भी आसान बना दिया है. irctc imundra के जरिए अब यूजर्स देश के किसी भी कोने से दवाओं को ऑनलाइन मंगा सकते हैं. imundra के जरिए दवाएं खरीदने पर ग्राहकों को कीमतों में छूट के साथ कैशबैक भी दिया जा रहा है. (पढ़ें पूरी खबर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT