देश में रेल के टिकट आईआरसीटीसी (IRCTC) बेचती है. ट्रेन टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने कई नए फीचर्स को लॉन्च किया है. आईआरसीटीसी के नए ऐप imundra के जरिए अब दवाएं खरीदना भी आसान और सस्ता हो सकता है. imundra से दवाओं को खरीदने वाले ग्राहकों को आईआरसीटीसी 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दे रहा है.
इस बात की जानकारी खुद IRCTC ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से दी है. IRCTC के मुताबिक, ‘’IRCTC imundra के जरिए दवाओं को ऑनलाइन खरीदें और सभी दवाओं में 20 प्रतिशत तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया दा रहा है. वहीं भविष्य में दवाएं खरीदने पर 40 प्रतिशत का सुपर कैश भी मिलेगा.’’
IRCTC imudra पेमेंट वॉलेट से यूजर्स ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग के साथ ही अपने दोस्तों और परिजनों को पैसे भी भेज सकते हैं. imudra से आप ओटीपी की मदद से जल्दी टिकट बुक कर सकते हैं.
इकनॉमी बूस्ट करने के लिए रेलमंत्री का नया प्लान
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इकनॉमी को बूस्ट देने लिए एक प्लान लॉन्च किया है. जिसके मालभाड़े में छूट दी जा रही है. पीयूष गोयल ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- आर्थिक गतिविधि बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा मालभाड़े में रियायत देना शुरु किया गया है. ऑयरन और पेट्रोलियम को छोड़ बाकी सभी कमोडिटीज पर 15% बिजी सीजन चार्ज खत्म करने और सभी कमोडिटीज पर मालभाड़ा घटाने जैसे अनेकों कदम उठाये गये हैं. देश की प्रगति हेतु रेलवे लगातार कदम उठाता रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)