advertisement
अक्सर गर्मियों के मौसम में ज्यादातर हिल स्टेशन पर रुकने की जगह नहीं मिल पाती. खासकर इस साल, नैनीताल के टूरिस्ट इस वजह से बहुत परेशान हैं. इतना ही नहीं, वहां कुछ लोग तो बस स्टॉप पर रातें बिता रहे है. अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपको रुकने की जगह नहीं मिल पा रही है तो IRCTC का विशेष पैकेज चुन सकते हैं.
IRCTC के इस पैकेज का नाम- 'नैनीताल स्पेशल' है. इसमें दो बार यात्रा करने का मौका मिलेगा. एक यात्रा 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो 19 तक चलेगी. इसलिए अगर आप हाल ही के दिनों में नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप अभी भी टिकट बुक करा सकते हैं.
इसकी दूसरी यात्रा की शुरुआत 19 जुलाई से होगी और 19 सितंबर तक चलेगी. टूर की शुरुआत लखनऊ से होगी और काठगोदाम इसका आखिरी डेस्टिनेशन होगा. इसमें आपको 3AC से सफर करने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी टूरिज्म ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.
अगर आप इसी महीने इस पैकेज के तहत घूमने का प्लान बना रहे हैं तो तीन लोगों के जाने में फायदा है. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में घूमने का खर्च 16,300 रुपये प्रति व्यक्ति है, जिसमें 5-11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 8,900 रुपये और बेड के बिना 7,750 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं दो लोगों के लिए ये खर्च 20,820 है.
अगर आप जुलाई से सितंबर वाला पैकेज चुनते हैं तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में घूमने का खर्च 13,050 रुपये प्रति व्यक्ति है, जिसमें 5-11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 8,900 रुपये और बेड के बिना 7,750 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं दो लोगों के लिए ये खर्च 16,200 है.
इस विशेष पैकेज में आपको नैनीताल के अलावा चार और जगह घूमने का मौका मिलेगा. टिकट के अलावा, इस पैकेज में नैनीताल के होटल में रुकने की व्यवस्था होगी, जिसमें लंच और डिनर भी शामिल है. स्टेशन और घूमने के लिए शेयरिंग बेसिस पर ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी. लेकिन अगर आप इसके अलावा नैनीताल की किसी दूसरी जगह घूमना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)