Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC से एयर टिकट बुक करने पर मिलेगा 50 लाख का फ्री इंश्योरेंस कवर

IRCTC से एयर टिकट बुक करने पर मिलेगा 50 लाख का फ्री इंश्योरेंस कवर

IRCTC ने हाल ही में किया था रेल टिकट बुक कराने के नियमों में बदलाव

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः IRCTC)
i
null
(फोटोः IRCTC)

advertisement

हवाई यात्रा करने वाले अगर IRCTC से एयर टिकट बुक कराते हैं तो उन्हें 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मुफ्त में मिलेगा. IRCTC ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि यह सुविधा विमान के सभी श्रेणी के यात्रियों के लिए डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों में उपलब्ध होगी. दुर्घटना के दौरान जान गंवाने या अक्षमता की स्थिति में यह वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराएगा.

IRCTC ने बताया कि यात्रियों को बीमा की सुविधा भारती AXA जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साझा प्रयास से उपलब्ध कराई जाएगी. यात्रा के दौरान अनहोनी की स्थिति में यात्रियों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए कराए गए बीमा की प्रीमियम राशि का भुगतान IRCTC करेगी. यह सुविधा एक तरफ या राउंड ट्रिप दोनों के लिए उपलब्ध होगी.

  • हवाई सफर करने वाले यात्रियों को यह सुविधा टिकट की क्लास के आधार पर अलग-अलग मिलेगी.
  • यह ऑफर डॉमेस्टिक और इंटरनेशन दोनों प्रकार की फ्लाइट के टिकट बुकिंग पर उपलब्ध रहेगा
  • बीमा की यह रकम दुर्घटना में मौत होने पर या पूर्ण अपंग होने पर मिलेगी
  • IRCTC यह योजना जनरल इंश्योरेंस कंपनी भारती एक्सा के साथ मिलकर लाया है
  • यह योजना एक फरवरी से लागू होगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IRCTC ने हाल ही में किया था रेल टिकट बुक कराने के नियमों में बदलाव

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने हाल ही में रेल टिकट बुक कराने के नियमों में भी बदलाव किया था. IRCTC की वेबसाइट पर एक यूजर आईडी से एक महीने में कुल 6 टिकट बुक किए जा सकते थे लेकिन बीते 8 जनवरी को कंपनी ने नियमों में बदलाव करते हुए टिकट बुकिंग की संख्या दोगुनी कर दी है.

IRCTC अब एक यूजर आईडी से एक महीने में 12 टिकट बुकिंग करने की सुविधा दे रही है. वे यूजर जिनका आधार नंबर IRCTC की वेबसाइट से लिंक है, वे अब एक महीने में 12 रेल टिकट बुक कर सकते हैं.

नए नियमों के मुताबिक, यात्री ट्रेन डिपार्चर वाले दिन से 120 दिन पहले अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि, एक दिन में एक यूजर आईडी से सुबह 8 बजे से 10 बजे तक केवल दो ही टिकट बुक किए जा सकेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jan 2019,09:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT