Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC के इस फीचर से होगा ट्रेन टिकट जल्दी और आसानी से बुक

IRCTC के इस फीचर से होगा ट्रेन टिकट जल्दी और आसानी से बुक

हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे आसानी और जल्दी से आप कर सकते हैं टिकट बुक.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
IRCTC Train Ticket Booking
i
IRCTC Train Ticket Booking
(फोटो: iStock)

advertisement

ट्रेन का टिकट बुक करने में बहुत माथापच्ची करनी पड़ती है. खासतौर पर उस वक्त जब फेस्टिवल सीजन चल रहा होता है. चाहे आप तत्काल टिकट बुक करें या फिर नॉर्मल टिकट, इसमें काफी समय लगता है. कई मौकों पर तो पैसे कटने के बाद भी टिकट बुक नहीं होता है. हालांकि, बाद में आपके पैसे अकाउंट में रिफंड कर दिए जाते हैं.

अगर, आप भी ट्रेन टिकट बुक करने में दिक्कतों का सामना करते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे आसानी और जल्दी से आप कर सकते हैं टिकट बुक.

IRCTC imudra पेमेंट वॉलेट

IRCTC imudra पेमेंट वॉलेट से यूजर्स ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग के साथ ही अपने दोस्तों और परिजनों को पैसे भी भेज सकते हैं. imudra से आप ओटीपी की मदद से जल्दी टिकट बुक कर सकते हैं. ट्रेन बुकिंग को अब आप महज चार स्टेप में ही पूरा कर सकते हैं.

IRCTC imudra ओटीपी के जरिए बुक करें टिकट

  1. सबसे पहले irctc.co.in पर जाएं.
  2. पेमेंट ऑप्शन में ipay का विकल्प चुनें.
  3. IRCTC iMudra चुनें और फोन नंबर डालें.
  4. IMudra और ऐप के माध्यम से OTP दर्ज कर बुकिंग कन्फर्म करें.
Train Ticket Booking Online.फोटो- IRCTC imundra
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IMudra का वॉलेट करें एक्टिवेट

IMudra डिजिटल वॉलेट वर्चुअल और फिजिकल कार्ड में भी उपलब्ध है. इसके जरिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं. IMudra वॉलेट को एक्टिवेट करने के लिए आपको आईआरसीटीसी आईमुद्रा वेबसाइट पर जाकर साइन-अप करना होगा. जरूरी डिटेल्स भरकर आप इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके पास ओटीपी आएगा.

KYC वेरिफिकेशन

एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद वर्चुअल कार्ड और फिजिकल कार्ड आपको मिल जाएगा. एक यूजर इन दोनों कार्ड को ले सकते है. वर्चुअल कार्ड के लिए 10 रुपये और फिजिकल कार्ड के लिए 200 रुपये देने होंगे. कार्ड एक्टिवेट करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगेगा. केवाईसी वेरिफिकेशन कराने के लिए यूजर्स के लिए मासिक वॉलेट की सीमा 10 हजार है. केवाईसी सत्यापित यूजर्स के लिए वॉलेट की सीमा 1 लाख रुपए प्रति महीना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT