IRCTC की सौगात, बिना पैसों के ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट

आईआरसीटीसी ग्राहकों को लुभाने के लिए टिकट बुकिंग की रकम को अदा करने के लिए 14 दिनों का वक्त दे रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
IRCTC Train Ticket Booking Online.
i
IRCTC Train Ticket Booking Online.
(फोटो- I Stock)

advertisement

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए नए विकल्प लेकर आया है. आईआरसीटीसी (IRCTC) के नए नियम के मुताबिक, अब ग्राहक अकाउंट में पैसे न होने की स्थिति में भी टिकट बुक कर सकेंगे.

आईआरसीटीसी ग्राहकों को लुभाने के लिए टिकट बुकिंग की रकम को अदा करने के लिए 14 दिनों का वक्त दे रहा है.

इस बात की जानकारी आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है.

आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक: आप ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, लेकिन पैसे नहीं हैं? ePayLater को ट्राय करें. आईआरसीटीसी यूजर्स को टिकट और तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा दे रहा है. अगले 14 दिनों में इसका भुगतान कर सकते हैं. अब आईआरसीटीसी की ePayLater सुविधा उपलब्ध है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IRCTC का ‘दिशा’ ऐप

कुछ दिन पहले आईआरसीटीसी ने ग्राहकों के लिए टिकट बुकिंग से जुड़े सवाल-जवाब के लिए नए फीचर दिशा को लॉन्च किया था. इस फीचर के जरिए यूजर्स को ट्रेन टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन से जुड़े सवालों के जवाब मिलते हैं. इस फीचर के लिए आईआरसीटीसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबोर्ड लगाया है.

IRCTC imundra

आईआरसीटीसी ने ट्रेन टिकट बुकिंग में आने वाली मुश्किलों से बचाने के लिए यूजर्स के लिए IRCTC imundra पेमेंट वॉलेट लॉन्च कर चुका है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने टिकट को जल्दी और आसानी से बुक कर सकते हैं. वहीं इसके अलावा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसा भी भेज सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT