Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Irrfan Khan का फिल्मी सफर: क्रिकेटर बनने का था सपना, TV शो से डेब्यू | Photos

Irrfan Khan का फिल्मी सफर: क्रिकेटर बनने का था सपना, TV शो से डेब्यू | Photos

Irrfan Khan Death Anniversary: 29 अप्रैल, 2020 को इरफान खान का निधन हो गया था. तस्वीरों में देखिए उनका कैरियर

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Irrfan Khan का फिल्मी सफर</p></div>
i

Irrfan Khan का फिल्मी सफर

null

advertisement

Irrfan Khan Death Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में जो छाप उन्होंने छोड़ी है वो कभी न मिटने वाली है. 29 अप्रैल, 2023 को एक्टर इरफान के निधन के 3 साल हो गए हैं. साल 2020 में 53 साल की उम्र में कैंसर से जंग लड़ते हुए दिवंगत एक्टर इरफान खान का निधन हो गया था. एक्टर की तीसरी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर जानते हैं कैसा था उनका एक कामयाब एक्टर बनने का सफर.

इरफान खान का जन्म 7 जनवरी, 1967 को राजस्थान के टोंक में पठानी वंश के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. वहीं 53 साल की उम्र में 29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी  सांस ली थी.

(फोटोः इंस्टाग्राम/ Irfan)

इरफान ने अपनी मेहनत के बदौलत बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अलग पहचान बनाई. हालांकि फिल्मों से पहले इरफान एक थिएटर कलाकार थे.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Irfan)

बता दें कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुके इरफान के एक्टिंग सफर की शुरुआत टेलीविजन शो से हुई थी. दरअसल, एक्टर इमरान खान एमए पूरा करने के बाद साल 1984 में एक्टर बनने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली में एडमिशन लिया.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Irfan)

वहीं पढ़ाई पूरी होने के बाद इरफान एक्टिंग में करियर बनाने मुंबई पहुंचे जहां उन्होंने 'चाणक्य', 'भारत एक खोज', 'सारा जहां हमारा', 'बनेगी अपनी बात' और 'चंद्रकांता' जैसे कई टेलीविजन शो में काम किया.

(फोटोः सह्याद्रि फिल्मस)

इसी दौरान साल 1988 में फिल्म 'सलाम बॉम्बे' में उन्हें एक कैमियो रोल का ऑफर मिला, लेकिन फिल्म से उनके सभी सीन काट दिए गए.

(फोटोःट्विटर/FilmHistoryPic)

जिसके बाद इरफान ने साल 1990 में पंकज कपूर और शबाना आजमी स्टारर फिल्म 'एक डॉक्टर की मौत' से अपना डेब्यू किया. 

(फोटोःट्विटर/FilmHistoryPic)

इस फिल्म में इरफान खान ने एक बेबाक रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Irfan)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि शुरुआती करियर में उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती रही, जिसके बाद इरफान को नेगेटिव किरदार मिलने लगे.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Irfan)

वहीं साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'हासिल' में इरफान एक विलेन के किरदार में दिखें. इस फिल्म में उन्होंने दमदार एक्टिंग की, जिसे लोगों ने खूब सराहा.

(फोटोःइंस्टाग्राम/rarephotoclub)

इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट विलेन का अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

(फोटोःट्विटर/FilmHistoryPic)

जिसके बाद 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से उनके करियर को ब्रेक मिला और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली.

(फोटोःट्विटर/FilmHistoryPic)

इरफान खान फिल्म जगत का वो सितारा थे, जिन्होंने थिएटर की दुनिया से फिल्मी पर्दे पर कदम रखा था और सिर्फ 53 साल की उम्र में 70 से अधिक फिल्मों में काम किया. जिनमें हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Irfan)

हालांकि एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले इरफान कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे. इरफान खान को तो क्रिकेटर बन कर दुनिया पर राज करना था. लेकिन पैसों की कमी की वजह से इरफान खान का ये सपना अधूरा रह गया और क्रिकेट को अपना करियर नहीं बना सके.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Irfan)

जीवन गुजारने के लिए इरफान  खान AC रिपेयरिंग का काम करने लगे.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Irfan)

बता दें कि इरफान ने अपने एक्टिंग करियर में फिल्म मकबूल, पान सिंह तोमर, द लंच बॉक्स, डी डे, पीकू, हासिल, लाइफ ऑफ पाई, हिंदी मीडियम, मदारी, स्लमडॉग मिलियनेयर और अंग्रेजी मीडियम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.

(फोटोः इंस्टाग्राम/Irfan)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT