ईशा अंबानी की इटली में आज सगाई, 3 दिनों तक होगा जश्न

खबरों के मुताबिक अलग-अलग जश्न के लिए मेहमानों को खास ड्रेस कोड फॉलो करना होगा.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
सगाई की सारी रस्में इटली की लेक कोमो में ग्रांड लग्जरी होटल ‘विला दऐस्टे’ में होंगी
i
सगाई की सारी रस्में इटली की लेक कोमो में ग्रांड लग्जरी होटल ‘विला दऐस्टे’ में होंगी
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी के घर एक बार फिर सगाई का सेलिब्रेशन होने जा रहा है. अपने बेटे आकाश के बाद मुकेश और नीता अंबानी बेटी ईशा की सगाई करने जा रहे हैं. भारत के बड़े कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ ईशा की सगाई शुक्रवार को इटली में होने जा रही है. इस बड़े आयोजन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 21 सितंबर से शुरू होने वाली सगाई का ग्रैंड सेलिब्रेशन तीन दिन तक चलेगा.

'लेक कोमो' में ग्रैंड सेलिब्रेशन

सगाई की सारी रस्में इटली की लेक कोमो में होंगी. ये उत्तरी इटली के लोम्बार्डी प्रांत की एक बेहद खूबसूरत जगह है. चारों ओर पहाड़ों से घिरे इस इलाके के बीचोंबीच एक खूबसूरत झील है. इस झील के इर्द-गिर्द यहां कई सारे लग्जरी होटल हैं. इन्हीं में से एक ग्रांड लग्जरी होटल 'विला दऐस्टे' को अंबानी परिवार ने बेटी की सगाई के लिए चुना है. इसी झील के किनारे हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी और ब्रिटेन के बिजनेस टाइकून सर रिचर्ड ब्रैनसन के विला हैं. 'विला दऐस्टे' में वीकेंड तक ईशा और आनंद की एंगेजमेंट के कई प्रोग्राम होंगे.

3 दिनों तक मनेगा जश्न

अंबानी परिवार के लिए ईशा की सगाई मौका बेहद खास है. जानकारी के मुताबिक, सगाई का जश्न तीन दिन यानि 21 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगा. इस जश्न में अलग-अलग तरीके से कई तरह की रस्में निभाई जाएंगीं. 23 सितंबर को पार्टी एक शानदार फेयरवेल लंच के साथ खत्म होगी.

ये भी पढ़ें - मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्‍स, जैक मा को पछाड़ा

मेहमानों के लिए ड्रेस कोड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलग-अलग जश्न के लिए मेहमानों को खास ड्रेस कोड फॉलो करना होगा. पहले द‍िन लंच के मौके पर कैजुअल ड्रेसअप फॉलो करना होगा. शाम को ड‍िनर के मौके पर "ब्लैक टाई" का ड्रेस कोड है. ब्लैक टाई का मतलब है- ब्लैक कोट, पैंट के साथ वाइट शर्ट और ब्लैक टाई या फिर बो पहनना.

शनिवार 22 स‍ितंबर को 'Italian Fiesta' में मेहमानों को Como Chic लुक फॉलो करना होगा. ड‍िनर के लिए शाम को गेस्ट कॉकटेल अटायर में आएंगे. रविवार 23 स‍ितंबर को होने वाले फेयरवेल लंच पर गेस्ट को स्मार्ट कैजुअल ड्रेस कोड फॉलो करना होगा. जश्न खास बनाने के लिए हर इवेंट को इटेल‍ियन अंदाज में मनाया जाएगा.

आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों परिवार एक-दूसरे को पिछले चार दशक से जानते हैं. इस साल की शुरुआत में आनंद पीरामल ने महाबलेश्वर के मंदिर में ईशा अंबानी को प्रपोज किया था. इसके बाद मई में अंबानी और पीरामल परिवार ने एक शानदार पार्टी दी थी.

बता दें कि जून में ईशा के जुड़वां भाई आकाश अंबानी की हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से मुंबई में सगाई हुई थी. इस पार्टी में सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारे शामिल हुए थे. ऐसी खबरें हैं कि ईशा और आनंद की शादी इस साल दिसंबर में होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Sep 2018,11:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT