ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्‍स, जैक मा को पछाड़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबनी, अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. मुकेश अंबानी के पास अब $44.3 अरब संपत्ति हो गई है, जबकि जैक मा के पास $44 अरब की संपत्ति है.

पिछले दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई तेजी की वजह से ही मुकेश अंबानी की संपत्ति में ये इजाफा हुआ है. रिलायंस का शेयर 1.6% चढ़कर 1,099.8 रुपए का हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस ने इस साल अपने पेट्रोकेमिकल कारोबार को दोगुना करके अपनी संपत्ति में $4 अरब का इजाफा किया है. रिलायंस के इस कदम से उसके शेयरधारकों में भी खासा उत्साह रहा है. इस महीने रिलायंस की ई-कॉमर्स में उतरने की घोषणा ने एक बार फिर से सबको चौंका दिया है.

मुकेश अंबानी बड़े किस्म के प्रोजेक्ट को चलाने के लिए अपना लोहा मनवा चुके हैं. अपने पेट्रोकेमिकल कारोबार से लेकर रिटेल सेक्टर में, और यहां तक अब डिजिटल दुनिया में भी रिलायंस धमाका मचा चुका है.

पिछले दिनों हुई रिलायंस की सालाना बैठक में मुकेश अंबनी ने कहा था, “हम रिलायंस को 2025 तक दोगुना कर देंगे.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×