advertisement
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 17 ठिकानों पर छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को गुरुवार को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
एनआई के मुताबिक, यह छापेमारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रभावित मॉड्यूल को लेकर की गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों से कई खतरनाक चीजें बरामद की गई हैं.
एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने बताया कि इस मॉड्यूल के गैंग लीडर का नाम मुफ्ती सोहेल है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है. मित्तल ने कहा, ''मॉड्यूल की तैयारी के स्तर से लगता है कि निकट भविष्य में इसका इरादा रिमोट कंट्रोल वाले और फिदायीन हमले करने का था. यह आईसी से प्रभावित नया मॉड्यूल है, जो विदेशी एजेंट के संपर्क में था.''
एनआईए की टीम ने बुधवार को जिस आतंकी मॉड्यूल के संबंध में छापेमारी की, उसका नाम 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' बताया जा रहा है. यह छापेमारी दिल्ली के सीलमपुर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अमरोहा और हापुड़ जिलों में हुई.
एनआईए की टीम ने बुधवार को जिस आतंकी मॉड्यूल के संबंध में छापेमारी की, उसका नाम 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' बताया जा रहा है. यह छापेमारी दिल्ली के सीलमपुर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अमरोहा और हापुड़ जिलों में हुई.
इसके साथ ही एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने बताया कि कुछ जगहों पर छापेमारी अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि 16 संदिग्धों से पूछताछ के बाद 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने का फैसला किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)