Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NIA का खुलासा-फिदायीन हमले की फिराक में था IS स्‍टाइल वाला मॉड्यूल

NIA का खुलासा-फिदायीन हमले की फिराक में था IS स्‍टाइल वाला मॉड्यूल

छापेमारी के दौरान 7.5 लाख रुपये की नकदी, करीब 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड और कई लैपटॉप बरामद हुए हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
NIA का खुलासा-फिदायीन हमले की फिराक में था IS स्‍टाइल वाला मॉड्यूल
i
NIA का खुलासा-फिदायीन हमले की फिराक में था IS स्‍टाइल वाला मॉड्यूल
(फोटो: NIA)

advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 17 ठिकानों पर छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को गुरुवार को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

एनआई के मुताबिक, यह छापेमारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रभावित मॉड्यूल को लेकर की गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों से कई खतरनाक चीजें बरामद की गई हैं.

'विदेशी एजेंट के संपर्क में था आतंकी मॉड्यूल'

एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने बताया कि इस मॉड्यूल के गैंग लीडर का नाम मुफ्ती सोहेल है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है. मित्तल ने कहा, ''मॉड्यूल की तैयारी के स्तर से लगता है कि निकट भविष्य में इसका इरादा रिमोट कंट्रोल वाले और फिदायीन हमले करने का था. यह आईसी से प्रभावित नया मॉड्यूल है, जो विदेशी एजेंट के संपर्क में था.''

एनआईए ने की 17 ठिकानों पर छापेमारीफोटो: एनआईए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारी मात्रा में विस्फोस्टक सामग्री बरामद

एनआईए की टीम ने बुधवार को जिस आतंकी मॉड्यूल के संबंध में छापेमारी की, उसका नाम 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' बताया जा रहा है. यह छापेमारी दिल्ली के सीलमपुर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अमरोहा और हापुड़ जिलों में हुई.

एनआईए की टीम ने बुधवार को जिस आतंकी मॉड्यूल के संबंध में छापेमारी की, उसका नाम 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' बताया जा रहा है. यह छापेमारी दिल्ली के सीलमपुर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अमरोहा और हापुड़ जिलों में हुई.

एनआई ने मुताबिक, छापेमारी के दौरान 7.5 लाख रुपये की नकदी, करीब 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड और कई लैपटॉप बरामद हुए हैं. इसके अलावा एक देशी रॉकेट लॉन्चर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं. 

इसके साथ ही एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने बताया कि कुछ जगहों पर छापेमारी अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि 16 संदिग्धों से पूछताछ के बाद 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने का फैसला किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Dec 2018,06:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT