Home News India धार्मिक स्थल को फिर से खोलने के लिए इस्लामिक सेंटर के 16 निर्देश
धार्मिक स्थल को फिर से खोलने के लिए इस्लामिक सेंटर के 16 निर्देश
केंद्र सरकार ने UNLOCK-1 के लिए जारी गाइडलाइन में 8 जून से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की मंजूरी दी है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
धार्मिक स्थल को फिर से खोलने के लिए इस्लामिक सेंटर की एडवाइजरी
(फोटो: पीटीआई)
✕
advertisement
केंद्र सरकार ने UNLOCK-1 के लिए जारी गाइडलाइन में 8 जून से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की मंजूरी दी है. इसके तहत अब इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मस्जिदों में जाने से बचना चाहिए और घर पर नमाज अदा करनी चाहिए.
एडवायजरी में लिखा है कि 15 दिन तक हालात का जायजा लिया जाएगा, इसके बाद दोबारा एडवायजरी जारी की जा सकती ह
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइजरी में क्या-क्या है?
मस्जिद में किसी भी समय भीड़ जमा न होने दें.
10 साल के कम 65 साल से ज्यादा उम्र वाले मस्जिद न जाएं और घर पर ही नमाज अदा करें.
मस्जिद में सिर्फ नमाज जमाअत के साथ अदा की जाए. सुन्नतें और नफल अपने घर पर अदा करें .
हर समय की नमाज के लिए हर मस्जिद में 4 जमाअतें अलग-अलग 15-15 मिनट के अंतर के साथ अदा की जाएं.
हर नमाज की पहली जमाअत अव्वल समय ही में अदा कर ली जाए ताकि बाद की जमाअतों में कोई परेशानी न हो
जुमे की नमाज के लिए भी अलग-अलग 4 जमाअतों का एहतिमाम किया जाए.
जुमे का खुतबा छोटा दिया जाए और उर्दू में तकरीर न की जाए
वुजू घर से ही करके जाएं.
नमाज मास्क लगाकर अदा करें.
नमाज में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाए और 2 नमाजिययों के बीच में 6 फीट का फासला रखा जाए.
मस्जिद के कालीन और चटाईयों को हटा दिया जाए.
हर नमाज से पहले फर्श को फिनाइल या डिटॉल से साफ किया जाए और फर्श पर ही नमाज अदा की जाए.
वुजू खाने में साबुन रखा जाए और वुजू करते समय साबुन से हाथ जरूर धोया जाए.
मस्जिद में रखी हुई टोपियों का इस्तेमाल न करें बल्कि अपनी टोपी खुद ले जाएं.
मस्जिद में दाखिल होने या बाहर निकलते समय भीड़ न लगाएं