देशभर में आज से अनलॉक की शुरुआत हो रही है. 24 मार्च में पूरे देश में लॉकडाउन था और चार लॉकडाउन से बाद 1 जून से देश में अनलॉक की शुरुआत हो रही है. अनलॉक में लोगों की कई चीजों में छूट मिली है और काफी चीजें बदल गई हैं हालांकि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया है.
गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली की सड़कों पर दिखी भीड़
गृह मंत्रालय द्वारा Unlock1 में दी गई नई गाइडलाइंस के अनुसार अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला में यात्रा की अनुमति दी गई है. जिसके बाद गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत अन्य राज्यों ने आज से बस सेवाएं फिर से शुरू की.
GSRTC के एक बस डिपो मैनेजर ने बताया कि, हम सरकार द्वारा दी गई सभी नियमों का पालन कर रहे हैं, बिना मास्क के लोगों को हम बसों में और बस स्टैंड के अंदर आने नहीं दे रहे हैं.
गाजीपुर के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से यात्रा करते लोग-
दिल्ली के गाजीपुर मंडी में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे-
पार्क और सैलून भी खुले
सरकार द्वारा सैलून और ब्यूटी पार्लरों को सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे एहतियाती शर्तों के साथ संचालित करने की अनुमति देने के बाद देश के कई हिस्सों में सैलून फिर से खुले, वही कई जगह पार्क भी खोले गए.
मुरादाबाद की सभी पार्क खुले, वाल्मीकि पार्क में दिखे लोग.
बंगाल में मंदिरों के कपाट खुले
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थलों को आज से खोलने की अनुमति दिए जाने के बाद सिलीगुड़ी के एक मंदिर में भक्त पूजा करते दिखे. यहां मंदिर में आने से पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और साथ ही साथ लोगों के हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं.
ट्रेन का सफर करते यात्री
भारतीय रेलवे ने 1 जून यानी आज से 200 अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. इस बीच कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत अन्य जगहों पर यात्रा करते दिखे लोग,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)