Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आज मुंबई के दौरे पर पीएम नेतन्याहू, बॉलीवुड स्टार्स से भी मिलेंगे

आज मुंबई के दौरे पर पीएम नेतन्याहू, बॉलीवुड स्टार्स से भी मिलेंगे

नेतन्याहू कई उद्योगपतियों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आगरा दौरे पर बेंजामिन नेतन्याहू 
i
आगरा दौरे पर बेंजामिन नेतन्याहू 
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू और उनकी पत्नी गुरुवार को मुंबई के दौरे पर हैं. मुंबई में वो कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नाश्ते पर भारतीय उद्योग जगत के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की. नाश्ते के दौरान मौजूद उद्योगपतियों में अजय पिरामल, राहुल बजाज, आदि गोदरेज, हर्ष गोयनका, आनंद महिंद्रा, दिलीप सांघवी, अशोक हिंदुजा, चंदा कोचर और अतुल पुंज शामिल थे.

नेतन्याहू शाम को फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वो ताज होटल और चबाड हाउस जाकर 26/11 हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे.

बेंजामिन नेतन्याहू का 18 जनवरी का शेड्यूल

11.30 बजे: भारत और इजरायल व्यापारिक रिश्तों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

दोपहर: मुंबई के ताज महल पैलेस होटल और चबाड़ हाउस में 26/11 में शहीद लोगों की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे

5 बजे: भारतीय यहूदी कम्यूनिटी के नेताओं के साथ मीटिंग

रात 8 बजे: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ मीटिंग

मोशे से भी मिलेंगे नेतन्याहू

नेतन्याहू नरीमन हाउस जाएंगे, जहां वह 11 साल के मोशे होल्त्जबर्ग से मुलाकात करेंगे.0 मोशे के पिता रब्बी गैव्रियल होल्त्जबर्ग और मां रिवका की 2008 के मुबंई आतंकवादी हमलों के दौरान नरीमन हाउस में मौत हो गई थी. यह यहूदी दंपती दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित नरीमन हाउस में चबाड-लुबाविच मुहिम के लिए एक सांस्कृतिक केंद्र चलाता था.

इसके बाद नेतन्याहू ताज होटल में यहूदी समुदाय के करीब 25 से 30 सदस्यों से मुलाकात करेंगे. इस समय भारत में यहूदी समुदाय के करीब 5000 सदस्य रह रहे हैं, लेकिन उनमें से अधिकतर लोग मुंबई को अपना घर बताते हैं. शहर में पहले बड़ी संख्या में यहूदी रहते थे लेकिन इस्राइल के गठन के बाद करीब 33000 यहूदी वहां चले गए थे

9 साल बाद भारत लौटा मोशे(फोटो: एनआई)

17 जनवरी को गुजरात गए थे नेतन्याहू

बुधवार को नेतन्याहू पीएम नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात के दौरे पर गए थे. जहां अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक दोनों प्रधानमंत्रियों ने रोड शो भी किया था. नेतन्याहू ने अपनी पत्नी सारा के साथ साबरमती आश्रम में काफी वक्त गुजारा था. दोनों ने चरखा चलाया और पतंग भी उड़ाई.

ये भी पढ़ें-

गुजरात में बोले इजरायली PM नेतन्याहू- जय हिंद, जय भारत, जय इजरायल

अहमदाबाद के देओ धोलेरा गांव में इजरायली पीएम मौजूदगी में आईक्रिएट सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर नेतन्याहू ने कहा था- 'मुझे यहां मौजूद होने पर खुशी महसूस हो रही है. दुनिया आईपैड और आईपॉड के बारे में जानती है. लेकिन मैं चाहता हूं कि दुनिया आईक्रिएट के बारे में भी जाने.' अपने संबोधन के आखिरी में इजरायली पीएम ने कहा, 'जय हिंद, जय भारत, जय इजरायल. धन्यवाद प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी. सभी का धन्यवाद.'

(फोटो: ट्विटर/PMO)

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने खुद इजरायली प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी का स्वागत किया था.

(फोटो: ट्विटर/PMO)

नेतन्याहू 6 दिन के भारत दौैरे पर आए हैं, शुक्रवार को वो इजरायल लौट जाएंगे. रविवार को पीएम नेतन्याहू भारत आए थे और खुद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए एयरपोर्ट पर गले लगाकर उनका स्वागत किया था.

ये भी पढ़ें-

इजरायली PM नेतन्याहू पहुंचे दिल्ली, मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत

[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jan 2018,11:14 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT