इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को नई दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ एयरपोर्ट पर गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.भारत और इजरायल के बीच 25 वर्षों के कूटनीतिक संबंधों को नया आयाम देने के लिए नेतन्याहू 19 जनवरी तक भारत में रहेंगे.
पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री के लिए डिनर का आयोजन किया. इजरायली पीएम के दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई में मुख्य कार्यक्रम हैं. इसके साथ ही भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत की ओर से आयोजित प्रमुख सम्मेलन 'रायसिना वार्ता' में भी शिरकत करेंगे.
तीन मूर्ति हुआ तीन मूर्ति हाइफा
इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ पीएम मोदी तीन मूर्ति चौराहा पहुंचे. अब इसका नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा किया गया है.
नेतन्याहू ने कहा-शुक्रिया मेरे दोस्त
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू नई दिल्ली पहुंचने के बाद लिखा, 'हार्दिक स्वागत के लिए बहुत शुक्रिया मेरे अच्छे दोस्त.'
इजरायल का मानना है कि भारत के साथ उसका संबंध संयुक्त राष्ट्र में एक वोट से कहीं ज्यादा मजबूत है. 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन की यात्रा के बाद भारत का दौरा करने वाले वह इजरायल के पहले प्रधानमंत्री होंगे.
ट्रंप के फैसले के बाद नेतन्याहू का भारत दौरा
नेतन्याहू का यह दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के फैसले के विरोध में संयुक्त राष्ट्र महासभा में नई दिल्ली की ओर से वोट करने के एक महीने से भी कम समय के भीतर हो रहा है. हालांकि, भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कारमॉन ने मीडिया से बातचीत में इस विषय पर किसी भी तरह की अटकलबाजी पर विराम लगा दिया.
“मेरा मानना है कि संयुक्त राष्ट्र में एक वोट इधर-उधर होने से रिश्ता कहीं ज्यादा मजबूत है. कभी भारत इजरायल से अनुरोध करता है तो कभी इजरायल भारत से करता है. हम हमेशा उन अनुरोधों को पूरा नहीं कर पाते हैं. इसकी वजह है कि हम दो देश हैं और दोनों संयुक्त राष्ट्र के सदस्य हैं.”डेनियल कारमॉन, भारत में इजरायल के राजदूत
कई मसलों पर होगी बातचीत
विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव बी. बाला भास्कर ने कहा कि 15 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू द्विपक्षीय वार्ता के लिए बैठेंगे तो 'कई मसलों पर बातचीत की जाएगी'.
- इजरायल से 8,000 स्पाइक की खरीद पर दोबारा बातचीत हो सकती है.
- पिछले साल स्पाइक (एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल) सौदा हो गया था रद्द
- स्पाइक प्रोजेक्ट मेक-इन इंडिया प्रोग्राम में इजरायल को शामिल करने की एक मिसाल है.
- भारत और इजरायल के बीच ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ पर बातचीत.
- दोनों देशों के बीच 5 अरब डॉलर का व्यापार 2016-17 में हुआ था.
भास्कर ने बताया कि दोतरफा सहयोग के दायरे को बढ़ाकर इसमें कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा, "कृषि क्षेत्र से शुरुआत करने के बाद अब हमारे सहयोग का दायरा बड़ा हो गया है, जिसमें प्रमुख रूप से टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, रिसर्च और डेवलपमेंट. साइंस, स्पेस सहयोगआदि शामिल हैं. इसे टेक्नोलॉजिकल कोलैबोरेश एंड इनोवेशन का नाम दिया गया है."
नेतन्याहू के इस दौरे का इस अर्थ में भी विशेष महत्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे के करीब 6 महीने बाद वो भारत आ रहे हैं. इजरायल का दौरा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे.
नेतन्याहू के साथ मोशे हॉल्ट्जबर्ग भी भारत आएंगे, जिनके माता-पिता रबी गेवरिल और रीव्का हॉल्ड्जबर्ग 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में मारे गए थे. मोशे उस समय सिर्फ दो साल के थे.
ये भी पढ़ें- रविवार को भारत आएंगे नेतन्याहू, जानिए इजरायल की कहानी...
(इनपुटः IANS से)
[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)