Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीनिवास ने जिनकी की थी मदद, पुलिस पूछताछ के बाद वो समर्थन में आए

श्रीनिवास ने जिनकी की थी मदद, पुलिस पूछताछ के बाद वो समर्थन में आए

श्रीनिवास बीवी से दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ, कोरोनाकाल में दवाएं और अन्य चीजें बांटने का मामला

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

इंडियन यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास बीवी से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है. कोरोना महामारी के दौरान लोगों को इंजेक्शन और दवाएं बांटने को लेकर उनके खिलाफ ये जांच शुरू हुई है. लेकिन पुलिस की पूछताछ को लेकर सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में जमकर आवाजें उठने लगी हैं. कांग्रेस नेताओं के अलावा कई पत्रकार और अन्य लोग भी अपना अनुभव शेयर कर बता रहे हैं कि कैसे श्रीनिवास ने उन तक मदद पहुंचाई.

बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान इंडियन यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास बीवी लगातार ग्राउंड पर हैं. पिछले दिनों जब दिल्ली में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी चल रही थी और ये 50 हजार रुपये तक बिक रहा था, तो उन्होंने कई लोगों को ये इंजेक्शन उपलब्ध कराए. साथ ही कोरोना की अन्य दवाएं और ऑक्सीजन सिलिंडर को लेकर भी मदद की. जिसे लेकर हाईकोर्ट में सवाल उठाए गए थे. जिसके बाद पुलिस की ये जांच शुरू हुई है.

पुलिस ये पता लगाए, दवा-ऑक्सीजन की कमी से क्यों मर रहे लोग

वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर बताया कि,

“दिल्ली क्राइम ब्रांच से एक इंस्पेक्टर उनके पास आया और उनसे पूछा कि उन्होंने अपनी पत्नी के लिए दो रेमडेसिविर इंजेक्शन का इंतजाम कहां से किया. इंस्पेक्टर ने पूछा कि प्रियंका गांधी और मुकेश शर्मा से आपको इंजेक्शन कैसे मिले. ये लोग टैक्स पेयर्स का पैसा बर्बाद कर रहे हैं, ये पता लगाने में कि कैसे किसी की मदद हुई. ये पता नहीं लगाया जा रहा है कि दवा और ऑक्सीजन की कमी से लोग क्यों मर रहे हैं.”

शाहिद सिद्दीकी के इस ट्वीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर दिया. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि, "अगर किसी जरूरतमंद की मदद करना अपराध है, तो मैं ये अपराध बार-बार करूंगी. जब लोग मर रहे हों, दवा और ऑक्सीजन के लिए भाग रहे हों उस वक्त चुपचाप बैठे रहना मेरी नजर में इससे बड़ा अपराध है."

कुछ और लोगों ने भी श्रीनिवास बीवी की तरफ से की गई मदद का जिक्र करते हुए पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. पत्रकार आशीष पांडेय ने ट्विटर पर अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि,

“जब मैं अस्पताल में था तो डॉक्टरों ने प्लाज्मा अरेंज करने को कहा. मैंने एसओएस ट्वीट किया. अगले कुछ ही घंटों में श्रीनिवास बीवी की टीम से कोई हॉस्पिटल में था, जबकि हमें तब तक किसी और से मदद मिल चुकी थी लेकिन उन्होंने हमें बताया कि इस लड़ाई में आप अकेले नहीं हैं. सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, उन्होंने सबका साथ दिया.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय का भी जिक्र किया और बताया कि, कैसे उन्होंने ऑक्सीजन को लेकर उनकी मदद की. उन्होंने कहा कि, श्रीनिवास और दिलीप पांडे भगवान के भेजे हुए लोग हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस दिलीप पांडेय के खिलाफ भी जांच कर रही है.

पुलिस पूछताछ को लोगों ने बताया शर्मनाक

पत्रकार मिताली मुखर्जी ने भी श्रीनिवास का समर्थन किया और कहा कि, वो मानवता की सेवा करने के लिए हर हद तक गए. इस तरह की प्रताड़ना को रोकिए.

पब्लिक हेल्थ एक्टिविस्ट दिनेश एस ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा कि, अगर आप किसी की मदद नहीं कर सकते हैं तो कम से कम उन्हें परेशान मत कीजिए जो लोग अपना बेस्ट दे रहे हैं. ये शर्मनाक है.

बॉलीवुड एक्टर स्वरा भास्कर ने भी श्रीनिवास का समर्थन करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, उन लोगों के लिए आवाज उठाइए जो बिना थके, बिना किसी स्वार्थ के उनकी मदद कर रहे हैं, जिन्हें सरकार ने मरने के लिए छोड़ दिया है.

चिदंबरम बोले- दिल्ली पुलिस को शर्म आनी चाहिए

इन लोगों के अलावा कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने श्रीनिवास के समर्थन में ट्वीट किया और केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा कि, दिल्ली पुलिस को शर्म आनी चाहिए, जो आईवाईसी के प्रेसिडेंट बीवी श्रीनिवास से पूछताछ कर रही है. बिना एफआईआर के कोई कैसे पूछताछ कर सकता है? अगर एफआईआर हुई है तो दिल्ली पुलिस इसे सार्वजनिक करे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 May 2021,09:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT