advertisement
जाधवपुर यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर साहब ने नया ज्ञान उगल डाला है. उन्होंने महिलाओं की वर्जिनिटी की तुलना सीलबंद कोल्ड ड्रिंक की बोतल या बिस्किट के बंद पैकेट से कर डाली है. फेसबुक पर प्रोफेसर के विचारों की उल्टी से सोशल मीडिया में हैरानी है और लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ा है.
घिनौना बयान देने वाले ये प्रोफेसर हैं कनक सरकार है. हालांकि हंगामा मचने के बाद प्रोफेसर ने मानसिक बीमारी वाला ये पोस्ट डिलीट कर दिया.
सोशल मीडिया पर विरोध के बाद प्रोफेसर कनक सरकार ने अपनी इमेज सुधारने के लिए फेसबुक पर अपने पुराने न्यूजपेपर आर्टिकल शेयर किए है, जिनमें उन्होंने महिलाओं के समर्थन में अपना नजरिया लिखा है.
दूसरी तरफ प्रोफेसर अपनी इस विवादित पोस्ट पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपना नजरिया शेयर किया है, जो कि अभिव्यक्ति की आजादी है. एक दूसरी पोस्ट में प्रोफेसर ने लिखा, “मैं अपना नजरिया लिखा है. सुप्रीम कोर्ट ने आईटी एक्ट की धारा 66 ए को निरस्त कर दिया है और सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की आजादी दी है. जब तस्लीमा नसरीन ने एक विशेष धर्म के खिलाफ लिखा तो हमने उनकी आजादी की अभिव्यक्ति का समर्थन किया. हम बंगाली कवि श्रीजातो का समर्थन कर रहे हैं जो हिंदू देवताओं के बारे में लिखते रहे हैं.”
सोशल मीडिया पर कनक सरकार की बहुत आलोचना हो रही हैं. लोगों ने उन्हें घटिया मानसिकता वाला इंसान बताया है और उनको बर्खास्त करने तक की मांग कर डाली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)