advertisement
उप-राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) का राज्यसभा में सभापति के रूप में शीतकालीन सत्र (Winter Session 2022) पहला सत्र था. इस दौरान धनखड़ कई मोड में नजर आए. शुरुआती सत्रों में वो हंसी मजाक करते हुए दिखे. इसके बाद तल्खियां बढ़ीं, वो बार-बार सदस्यों को नियम समझाते नजर आए. नियमों पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से बहस भी हुई.
सोनिया गांधी ने अपनी संसदीय कमेटी में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि न्यायपालिका को अमान्य करार देने की कोशिशें हो रही हैं. सोनिया के इसी बयान पर धनखड़ ने राज्यसभा में नाराजगी जताते हुए सोनिया के लिए कहा था कि उनका लोकतंत्र में कम भरोसा है.
जब अलवर वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खड़गे से माफी की मांग की और खड़गे के ने ऐसा करने से मना कर दिया और इसके बाद जब हंगामा हुआ, तो धनखड़ अपनी कुर्सी से खड़े होकर सदस्यों को समझाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप अच्छे व्यवहार का प्रदर्शन कीजिए, हम पर 130 करोड़ लोग हंस रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)