Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जहांगीरपुरी हिंसा के बाद अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचे थे बुलडोजर, लोग रोते नजर आए

जहांगीरपुरी हिंसा के बाद अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचे थे बुलडोजर, लोग रोते नजर आए

Jahangirpuri में अवैध निर्माण हटाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने BJP पर गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई के हिंसा के बाद अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के नाम पर इलाके में बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के अभियान पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है.

बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से हटा रहे थे. इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि ये कार्रवाई अवैध संपत्तियों और अतिक्रमण पर की जा रही है. इसके लिए एमसीडी ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी थी और अवैध निर्माण हटाने के लिए 400 जवानों की भी मांग की थी.

एमसीडी के इस अतिक्रमण अभियान के दौरान जिनकी संपत्तियों पर कार्रवाई हुई, वे लोग रोते हुए नजर आए.

बुधवार यानी 20 अप्रैल की सुबह से ही इलाके में आम लोग अपने दुकान और सामान को फुटपाथ से समेटते हुए दिख रहे हैं. साथ ही निगम के इस फैसले के बाद सुबह से ही जहांगीरपुरी में हलचल भरा माहौल है. जहांगीरपुरी हिंसा प्रभावित इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. डीसीपी (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने जहांगीरपुरी क्षेत्र का निरीक्षण किया साथ ही सुरक्षाबलों ने फ्लैगमार्च भी निकाला.

बताया जा रहा है कि जहांगीरपुरी इलाके में 14 कंपनी फोर्स यानी करीब 1500 जवान जहांगीरपुरी में तैनात हैं.

बता दें कि जहांगीरपुरी में बहुत सारे लोग कबाड़ का काम करते हैं. कबाड़ और पूराने सामान को खरीद-बेचकर अपना घर चलाते हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओवैसी की नाराजगी

जहांगीरपुरी के अवैध निर्माण हटाने को लेकर एमसीडी की संभावित कार्रवाई को लेकर हैदराबाद के सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी (BJP) पर गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है. ओवैसी ने कहा,

बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी जैसे दिल्ली में घरों को तबाह करने जा रही है. कोई नोटिस नहीं, अदालत जाने का मौका नहीं, बस गरीब मुसलमानों को जिंदा रहने की सजा देना है. अरविंद केजरीवाल अपनी संदिग्ध भूमिका को स्पष्ट करना चाहिए क्या उनकी सरकार का पीडब्ल्यूडी इस "विध्वंस अभियान" का हिस्सा है? क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए वोट दिया?! उनका बार-बार कहना कि "पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है", इससे काम नहीं चलेगा अब वैधता या नैतिकता का ढोंग भी नहीं है. निराशाजनक स्थिति.

बता दें कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नगर निगम के मेयर को पत्र लिखकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था.

क्या हुआ था जहांगीरपुरी में?

17 अप्रैल को दिल्ली के जहांगरपुरी इलाके से हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. शाम के वक्त जब एक मस्जिद के आगे ये शोभायात्रा पहुंची तो वहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ और पत्थरबाजी भी हुई. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Apr 2022,10:08 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT