Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जयशंकर ने पाकिस्तान को याद दिलाई हिलेरी की बात-सांप पालोगे तो तुम्हे भी काटेगा

जयशंकर ने पाकिस्तान को याद दिलाई हिलेरी की बात-सांप पालोगे तो तुम्हे भी काटेगा

Jaishankar Slams Pakistan आप अपने घर के बैकयार्ड में ये सोचकर सांप नहीं रख सकते हैं कि वो आपके पड़ोसी को ही काटेगा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>एस जयशंकर</p></div>
i

एस जयशंकर

(फोटो: PTI)

advertisement

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ( S Jaishankar) ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है. संयुक्त राष्ट्र परिषद में हिना रब्बानी के एक बयान का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि मैंने रब्बानी का बयान पढ़ा था, मुझे हिलेरी क्लिंटन का पाकिस्तान का दौरा याद आया, जब उन्होंने हिना रब्बानी साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था-

आप अपने घर के बैकयार्ड में ये सोचकर सांप नहीं रख सकते हैं कि वो आपके पड़ोसी को ही काटेगा, वो उन लोगों को भी काटेगा, जिन्होंने उसे पाल रखा है,

पाकिस्तान पर और क्या बोले जयशंकर?

जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को अच्छा पड़ोसी बनना चाहिए और अपनी गतिविधियां सुधारनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के कश्मीर का मुद्दा उठाने पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि जिस देश ने ओसामा बिन लादेन को पनाह दी हो, पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे यूएन की इस शक्तिशाली संस्था में उपदेश देने का हक नहीं है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने क्या कहा?

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था कि कश्मीर का मुद्दा अभी सुलझा नहीं है. अगर आप बहुपक्षवाद की सफलता देखना चाहते हैं तो कश्मीर के मुद्दे पर आप UNSC के प्रस्ताव को लागू करने की परमिशन दें. आप साबित करें कि भारत अध्यक्षता में UNSC हमारे क्षेत्र में शांति ला सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक पाकिस्तानी टीवी पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए कि दक्षिण एशिया में आतंकवाद को खत्म होने में कितना समय लगेगा, जयशंकर ने कहा

आप गलत मंत्री से पूछ रहे हैं. पाकिस्तान के मंत्री ही बता सकते हैं कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद चलाता रहेगा. पाकिस्तान अब किसी को भ्रमित नहीं कर सकता, क्योंकि लोगों को अब पता चल चुका है कि वह आतंकवाद का केंद्र है.

जयशंकर ने आगे कहा- मेरी सलाह है, पाकिस्तान एक अच्छा पड़ोसी बनने का प्रयास करे और अपने कृत्यों को साफ करे. बाकी दुनिया आर्थिक विकास के लिए जो काम करने की कोशिश कर रही है, उसमें योगदान दे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT