Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यसभा में जलियांवाला बाग संशोधन विधेयक ध्वनिमत से पारित  

राज्यसभा में जलियांवाला बाग संशोधन विधेयक ध्वनिमत से पारित  

जलियांवाला बाग संशोधन विधेयक ध्वनिमत से पारित

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक विधेयक, 2019 मंगलवार को राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया.
i
जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक विधेयक, 2019 मंगलवार को राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया.
(फोटो: Facebook)

advertisement

जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक विधेयक, 2019 मंगलवार को राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया. कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी इसमें भागीदारी की. राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम, 1951 के तहत प्रावधान था कि इसके न्यासी कांग्रेस प्रमुख होंगे. प्रावधान के अनुसार, केंद्र सरकार इस न्यास के लिए तीन न्यासियों को पांच साल के लिए मनोनीत करती है.

केंद्र सरकार अब न्यासियों को बिना किसी कारण कार्यकाल पूरा होने से पहले हटा सकती है।

संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विधेयक पेश करते हुए कहा,

“जलियांवाला बाग जनसंहार के 100 साल बाद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर किसी को इस पर सहमति जतानी चाहिए और इसे पारित करना चाहिए.”

इस विधेयक को लोकसभा 2 अगस्त को पारित कर चुकी है.

इनपुट:IANS

यह भी पढ़ें: JNU छात्रों पर लाठीचार्ज का सच, पुलिस और छात्रों के अलग-अलग बयान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Nov 2019,08:16 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT