ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU छात्रों पर लाठीचार्ज का सच, पुलिस और छात्रों के अलग-अलग बयान

जेएनयू छात्रों का दावा- पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग थी कि उनकी बढ़ाई गई हॉस्टल फीस और अन्य तरह के भत्तों को तुरंत वापस लिया जाए. संसद तक मार्च निकालने के लिए सड़कों पर उतरे छात्रों का सामना सीधे पुलिस से हुआ. कई बैरिकेडिंग पार कर छात्रों ने संसद तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ ने उन्हें रोक लिया.

इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाईं. कई छात्रों को घसीटा गया और पीटा गया. लेकिन इस पर दिल्ली पुलिस अब कुछ कहने को तैयार नहीं है. दिल्ली पुलिस ने तो ये भी दावा किया है कि इस दौरान उनके 30 जवान घायल हुए हैं, जबकि सिर्फ 15 छात्रों को चोटें आई हैं.

दिल्ली पुलिस ने कहा- गिरकर लगी चोट

दिल्ली पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक जेएनयू छात्रों ने धारा 144 लागू होने के बाद भी संसद की तरफ बढ़ने की कोशिश की. लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें रोकना पड़ा. इस दौरान कई बार पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

दिल्ली पुलिस छात्रों के इस विशाल मार्च को रोकने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है. पुलिस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक किसी भी छात्र पर लाठी चार्ज नहीं किया गया. पुलिस ने ये भी दावा किया है कि उसने बड़ी आसानी से पूरे मार्च को शांत करा दिया और इस दौरान वॉटर कैनन और टियर गैस का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ा.

क्विंट ने इस मामले पर पुलिस का पक्ष जानने के लिए डीसीपी सेंट्रल एसएस रंधावा से बात की. जिसमें उन्होंने बताया,

“दिल्ली पुलिस की जानकारी के मुताबिक जेएनयू के इस मार्च में 15 छात्र घायल हुए हैं. अगर जेएनयू छात्र कह रहे हैं कि 200 से ज्यादा घायल हैं तो ये आप लोग देख सकते हैं. पुलिस की तरफ से कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया. बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़ने वाले छात्रों को गिरने से चोट लगी है, पुलिस की मार से नहीं.”
एसएस रंधावा, डीसीपी सेंट्रल
जेएनयू छात्रों का दावा- पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों ने खोली पोल

दिल्ली पुलिस के इन दावों की पोल सोमवार को जेएनयू छात्रों के मार्च से आ रही तस्वीरें खोल रही थीं. जिनमें साफ दिख रहा था कि पुलिस छात्रों को खदेड़ रही है. वहीं कई छात्रों के सिर से खून, छिले हुए हाथ-पैर और पीठ पर लाठियों के निशान नजर आए. छात्रों का दावा है कि पुलिस ने जानबूझकर शांति से मार्च कर रहे छात्रों को लात-घूसों से मारा. जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बालाजी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कई ऐसे छात्रों को भी निशाना बनाया है जो दिव्यांग हैं.

उन्होंने बताया कि एक दिव्यांग छात्र जो मार्च या प्रदर्शन के दौरान गाने का काम करता है, उसे पुलिस वालों ने जमकर पीटा. यहां तक कि उसकी छाती पर पुलिस के जूतों के निशान भी हैं. घायल होने के बाद उसे एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

जेएनयू छात्रों का दावा- पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले जेएनयू के छात्रों ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म कर दिया. छात्रों का धरना शाम रात 8 बजे तक खत्म हुआ. इसके बाद छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रमेश पोखरियाल से मुलाकात की. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNUSU का दावा- 200 से ज्यादा छात्र हैं घायल

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने पुलिस के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि लगभग 200 छात्र इस दौरान घायल हुए थे. उन्होंने कहा कि एम्स और सफदरजंग हॉस्पिटल जाकर लोग देख सकते हैं कि कितने छात्र घायल हुए हैं. आधे से ज्यादा छात्र रातभर दर्द से सो नहीं पाए, उन्हें सूजन और अंदरूनी चोटें आई हैं. अब जेएनयू छात्रसंघ देशभर में छात्र आंदोलन को दबानी की इस कोशिश के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है.

जेएनयू छात्रों का दावा- पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज

जेएनयू छात्रों का कहना है कि मानव संसाधन मंत्रालय की तरफ से मिला आश्वासन भी झूठा है. फीस रोलबैक के अलावा उन्हें कोई भी आश्वासन नहीं चाहिए. इसके लिए अब देशभर में आंदोलन की अपील की जा रही है. वहीं जेएनयू में भी एक बार फिर छात्र सड़क पर उतर सकते हैं. इसके लिए मंगलवार शाम 4 बजे जेएनयू छात्रसंघ की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×