Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जामिया में फायरिंग: उस नाबालिग के दिमाग में इतना जहर किसने घोला?

जामिया में फायरिंग: उस नाबालिग के दिमाग में इतना जहर किसने घोला?

“गोली चलाने वाले ने साफ साफ चीख कर कहा, ‘लो ले तुम अब आजादी’ इसके बाद उसने गोली चला दी.

अभय कुमार सिंह
भारत
Updated:
जामिया में फायरिंग: उस नाबालिग के दिमाग में इतना जहर किसने घोला?
i
जामिया में फायरिंग: उस नाबालिग के दिमाग में इतना जहर किसने घोला?
(फोटो: क्विंट हिंदी/अर्निका काला)

advertisement

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

जरा महात्मा गांधी को याद कर लेते हैं. अहिंसा को हथियार बनाकर देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी की 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी. पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है, पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सभी ने उन्हें याद किया.लेकिन...लेकिन एक खबर जो 30 जनवरी को ही आई. उसने दिल्ली ही नहीं देश को एक बार सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हम किस रास्ते पर हैं. दिल्ली के जामिया इलाके नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उसी जामिया में एक शख्स आज बंदूक लहराते हुए घुस आया. जय श्री राम के नारे लगाए और गोली चला दी इस हमले में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का एक छात्र जख्मी हो गया. गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है. जो लोग वहां मौजूद थे वो बताते हैं कि "गोली चलाने वाले ने साफ साफ चीख कर कहा, 'लो ले तुम अब आजादी' इसके बाद उसने गोली चला दी.

जहर दिमाग में आ कहां से रहा है?

अब ये तो हो गई वारदात लेकिन अब आप सोचिए ये जहर उसके दिमाग में आ कहां से रहा है. इस शख्स को ऐसा क्यों लगा कि जो लोग जामिया में या शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे हैं. वो इसके दुश्मन हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इस पर कहती हैं कि “जब बीजेपी सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है.''

प्रियंका बात कर रही हैं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के उस बयान कि जिसमें वो एक रैली के दौरान खुलेआम नारा लगवा रहे थे ‘देश के गद्दारों को’ जिसके बाद सामने मौजूदसमर्थकों ने इस नारे को पूरा करते हुए कहा- ‘गोली मारो सा** को’.

अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में ये नहीं बताया कि वो किसे देश का गद्दार मानते हैं, लेकिन उन्होंने ये नारे शाहीन बाग में प्रदर्शन के जिक्र के बाद लगवाए थे.

अनुराग ही नहीं बीजेपी के सांसद हैं प्रवेश वर्मा. उनका बयान है कि वहां पर (शाहीन बाग) लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं, वो आग कभी भी दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है. हमारे घर में पहुंच सकती है. दिल्ली वालों को सोच समझकर फैसला लेना पड़ेगा. वो आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहनों और बेटियों को उठाएंगे, बलात्कार करेंगे, उनको मारेंगे.

अब आप सोचिए कि ये क्या बयान है. जब मंत्री सांसद ऐसा बोलेंगे तो उनके समर्थक क्या सोचेंगे क्या करेंगे क्या बोलेंगे.

ये जो शख्स है जिसने जामिया में गोली चलाई है जरा उसकी प्रोफाइल समझते हैं. एक मार्कशीट सामने आई है जिससे पता चल रहा है कि वो नाबालिग है. उसकी फेसबुक प्रोफाइल सामने आई. जिसे बाद में डिएक्टिव कर दिया गया. इस पर वो क्या-क्या लिख रहा है जरा देखिए.

उसने हमला करने के 2 घंटे पहले फेसबुक पर कई पोस्ट किए थे. पोस्ट में लिखा था-

  • ‘शाहीन बाग... खेल खत्म’
  • 'मेरी अंतिम यात्रा पर ... मुझे भगवा में ले जाएं... और जय श्री राम के नारे हो'
  • 'मैं यहां अकेला हिंदू हूं'
  • 'कोई हिंदू मीडिया नहीं है यहां'
  • 'मैं यहां अकेला हिंदू हूं'
  • 'मेरे घर का ध्यान रखना'
  • 'आजादी दे रहा हूं'

इस पूरी घटना पर गृहमंत्री अमित शाह भी एक्टिव दिखे अमित शाह ने कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, बीजेपी पर आरोप लगा रही हैं. आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी हार के डर से दिल्ली का चुनाव स्थगित करना चाहती है इसलिए इनके नेता भड़काऊ भाषण देकर दिल्ली का माहौल लगातार खराब कर रहे है, आज जामिया में हुआ हमला भी इसी का हिस्सा है.

ये आपने सारी सियासत की बात समझ ली. काम की बात ये है कि विचारधारा की लड़ाई वाला ये देश है. हिंसा की जगह इसमें नहीं है. देश का ये जो कॉन्सेप्ट है वो लोगों से ही है, इनके लिए ही तो सियासी पार्टियां और सरकारें हैं तो ये आपस में बांटने का धंधा. गाली से लेकर गोली का धंधा बंद हो और इसे हम सब मिलकर ही बंद कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Jan 2020,10:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT