advertisement
नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जामिया में गोली चलाने वाले (Jamia Shooter) रामभगत गोपाल को हेट स्पीच मामले में हरियाणा कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि गोपाल को किसी भी सार्वजनिक सभा का आयोजन नहीं कर सकता है, न ही वो किसी सभा में शामिल होगा और न ही किसी सभा को संबोधित करेगा, जिससे धार्मिक समुदायों के बीच तनाव को बढ़ावा मिले.
वीडियो वायरल होने के बाद गोपाल को आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत गिरफ्तार किया था. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने इससे पहले गोपाल की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था और सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे लोग महामारी से ज्यादा घातक हैं. कोर्ट ने इस मामले पर कहा था,
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद गोपाल ने सेशन कोर्ट का रुख किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)