Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव: बीजेपी गुपकर में कांटे की टक्कर

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव: बीजेपी गुपकर में कांटे की टक्कर

जिला विकास परिषद (DDC) के चुनाव परिणामों ऑनलाइन देखा जा सकेगा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के लिए हुए चुनाव की मतगणना चल रही है , शुरुआती रुझानों में बीजेपी 39 निर्वाचन क्षेत्रों में और गुपकर समूह (पीएजीडी) 38 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है. डीडीसी के परिणाम 2,178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिन्होंने आठ चरण के चुनावों में अपना भाग्य आजमाया है.

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी और पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डेक्लेरेशन (पीएजीडी ) के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. 119 निर्वाचन क्षेत्रों के शुरुआती रूझान के मुताबिक बीजेपी के उम्मीदवार 39 सीटों पर जबकि पीएजीडी के उम्मीदवार 38 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं.

केंद्रशासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल मतदान प्रतिशत 51.42 प्रतिशत है और 30 लाख से अधिक मतों की गणना जम्मू और कश्मीर में मतगणना केंद्रों पर की जा रही है.

राज्य के चुनाव कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि काउंटिग के दौरान सभी कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाना चाहिए. काउंटिंग में शामिल सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को मास्क पहनना होगा, सैनेटाइज करते रहना होगा.

कैसे देख सकते हैं चुनावी नतीजे?

राज्य चुनाव आयोग ने बताया है कि जिला विकास परिषद (DDC) के चुनाव परिणामों ऑनलाइन देखा जा सकेगा. 280 डीडीसी सीटों की मतगणना के रुझान, पार्टीवार रुझान और रिजल्ट आप http://ceojk.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

काउंटिंग से पहले कई नेता हिरासत में लिए गए

DDC वोटों की काउंटिंग से ठीक एक दिन पहले पीडीपी ने दावा किया कि उनके तीन वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. लेकिन पुलिस ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. महबूबा मुफ्ती ने ये बात ट्विटर पर भी उठाई है. मुफ्ती ने आरोप लगाया कि बीजेपी नतीजों के साथ हेरफेर करने की कोशिश कर रही है.

पीडीपी का दावा है कि उनके कद्दावार नेता और पूर्व मंत्री नईम अख्तर, मुफ्ती के चाचा सरताज मदनी, पॉलिटिकल एडवाइजर पीरजादा मंसूर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. मुफ्ती ने कहा कि यहां पर किसी अधिकारी के पास पुख्ता जवाब नहीं है, पुलिस अधिकारी जवाब दे रहे हैं कि 'ऊपर से ऑर्डर हैं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2020,09:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT