advertisement
जम्मू-कश्मीर में रविवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के छठे फेज की वोटिंग के बीच सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और उनके एक सहयोगी को पकड़ लिया.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि मिलिटेंट्स का एक ग्रुप 3 दिन पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से पुंछ में घुसा था.
एक अधिकारी ने बताया, ''इनपुट्स मिलने के बाद, पुलिस और सुरक्षाबल उस जगह पर पहुंच गए जहां आतंकी शुक्रवार को थे, लेकिन बर्फबारी के कारण ऑपरेशन शुरू नहीं कर सके.'' इसके आगे उन्होंने बताया, ''रविवार दोपहर को एक और कदम उठाया गया.''
डीडीसी चुनाव के छठे फेज में 51.51 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है. कश्मीर में वोटिंग का आंकड़ा 31.55 फीसदी रहा, वहीं जम्मू में यह 68.56 फीसदी दर्ज किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)