advertisement
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों का टारगेट किलिंग (Target Killing) का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को आतंकियों ने बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल (Vinay Beniwal) की गोली मारकर हत्या कर दी. विजय बेनीवाल राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले थे. विजय बेनीवाल की हत्या पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना प्रकट की है.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.
कश्मीर में विजय बेनीवाल की हत्या से गांव में कोहराम का माहौल है. बताया जा रहा है कि विजय कुमार बेनीवाल की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी.
बता दें, विजय कुमार बेनीवाल कुलगाम के मोहनपुरा इलाके के देहात ग्रामीण बैंक में गुरुवार को ड्यूटी कर रहे थे, इस दौरान ही आतंकी बैंक में घुसे और विजय बेनीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि विजय कुमार 2 साल से जम्मू कश्मीर में पोस्टेड थे और करीब हफ्ते या 10 दिन पहले ही कुलगाम की शाखा में उनकी पोस्टिंग हुई थी. उनके पिता ओमप्रकाश बेनीवाल स्कूल में टीचर हैं.
इनपुट: पंकज सोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)