Jammu Kashmir में महिला CRPF अधिकारी ने नागरिक की जान बचाई

शख्स की पहचान जम्मू के रहने वाले अंशुमान खजुरिया के रूप में हुई है.

IANS
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Jammu Kashmir में महिला CRPF अधिकारी ने नागरिक की जान बचाई</p></div>
i

Jammu Kashmir में महिला CRPF अधिकारी ने नागरिक की जान बचाई

(फोटो- IANS)

advertisement

नए साल के पहले दिन सीआरपीएफ की एक महिला अधिकारी ने एक नागरिक की जान बचाकर मानवता की मिसाल कायम की है। यह घटना रविवार को हुई जब सीआरपीएफ की वरिष्ठ अधिकारी कमल सिसोदिया ने जम्मू शहर के कंजुआनी इलाके में जम्मू-पठानकोट रोड पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सड़क पर पड़ा देखा।

रोड पर वाहन लगातार गुजर रहे थे और कई लोग इस शख्स को देख रहे थे, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। जब सीआरपीएफ अधिकारी कमल सिसोदिया ने वहां से गुजरते हुए इस व्यक्ति को देखा तो वह अपनी कार से तुरंत उतरीं और युवक को पास के अंकुर अस्पताल ले जाने से पहले उसका प्राथमिक उपचार किया।

शख्स की पहचान जम्मू के रहने वाले अंशुमान खजुरिया के रूप में हुई है। अंशुमान के परिवार के सदस्यों ने कहा कि सीआरपीएफ अधिकारी द्वारा समय पर की गई मदद के कारण वह बच गए, जिसके लिए वे उनके सदैव आभारी रहेंगे।

अंशुमान ने भी अपने दिल की गहराइयों से सीआरपीएफ का शुक्रिया अदा किया और सभी से दूसरों की मदद करने की अपील की है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT