Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर: आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली मुठभेड़-SPO शहीद, 1 आतंकी ढेर

कश्मीर: आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली मुठभेड़-SPO शहीद, 1 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़
i
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़
(फाइल फोटो:PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ शहीद हो गए, वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हुआ है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है. जिसकी पहचान की जा रही है. आतंकी के बाकी साथियों की तलाश जारी है.

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद सुरक्षाबलों का पहली बार आतंकियों से सामना हुआ है. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई.

पुलिस के मुताबिक शहीद एसपीओ का नाम बिलाल है. उनके अलावा पुलिस के उप निरीक्षक अमरदीप परिहार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ मंगलवार रात शुरू हुई. देर रात तक गोलीबारी चलती रही, आतंकी के मारे जाने के बाद बुधवार तड़के 5.30 बजे ऑपरेशन खत्म कर दिया गया. इसकी जानकारी खुद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी.

इस एनकाउंटर के बाद अब बारामूला के अन्य इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्य पुलिस ने ट्वीट किया, "मुठभेड़ खत्म हो गई. एक आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान की जा रही है. हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. हमारे साथी एसपीओ बिलाल शहीद हो गए. एसआई अमरदीप परिहार घायल हो गए और आर्मी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है."

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही कड़ी सुरक्षा है. पूरे राज्य (केंद्र शासित) में हजारों सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. किसी भी आतंकी घटना को रोकने के लिए सरकार ने सेना को पूरी छूट दी है. खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर में कई दिन तक रहे. पाकिस्तान की तरफ से मिलने वाली धमकियों के बाद से ही सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT