Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JK: पत्रकार फहद की गिरफ्तारी पर बोलीं महबूबा -सच्चाई को एंटीनेशनल समझा जाता है

JK: पत्रकार फहद की गिरफ्तारी पर बोलीं महबूबा -सच्चाई को एंटीनेशनल समझा जाता है

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि न्यूज पोर्टल पर आपराधिक इरादे से कंटेंट पोस्ट किए जा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>J&amp;K:पत्रकार फहद की गिरफ्तारी पर महबूबी मुफ्ती-“सच्चाई को एंटीनेशनल समझा जाता है”</p></div>
i

J&K:पत्रकार फहद की गिरफ्तारी पर महबूबी मुफ्ती-“सच्चाई को एंटीनेशनल समझा जाता है”

(फोटो- अल्टर्ड बाई क्विंट हिन्दी)

advertisement

न्यूज पोर्टल ‘द कश्मीर वाला’ के एडिटर फहद शाह को सोशल मीडिया (Social Media) पर एंटी-नेशनल कंटेंट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि फहद शाह का इरादा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आतंकवादी एक्टिविटीज को ग्लोरिफाई करना है और वो चाहते हैं कि कानून व व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए जनता के बीच भय पैदा किया जा सके.

जांच के दौरान फहद शाह नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, आरोपी पुलिस रिमांड पर है. मामले में आगे की जांच चल रही है.
पुलिस ने बयान में कहा

फहद शाह की गिरफ्तारी होने के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सच्चाई के लिए खड़े होना राष्ट्रविरोधी समझा जाता है. एक असहिष्णु और सत्तावादी सरकार को आईना दिखाना भी राष्ट्र विरोधी है. फहद की पत्रकारिता जमीनी हकीकत को दर्शाती है.

हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि न्यूज पोर्टल पर आपराधिक इरादे से कंटेंट पोस्ट किए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने कहा कि कुछ फेसबुक यूजर्स और पोर्टल जनता के बीच डर पैदा करने के लिए आपराधिक इरादे से तस्वीरें, वीडियो और पोस्ट सहित एंटी-नेशनल कंटेट अपलोड कर रहे हैं. इस तरह अपलोड किए गए कंटेंट जनता को कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए उकसा सकते हैं.

बयान में आगे कहा गया कि इस तरह के पोस्ट को अपलोड करना आतंकवादी गतिविधियों को ग्लोरिफाई करने और कानून लागू करने वाली एजेंसियों की इमेज को खराब करने के अलावा देश के खिलाफ दुर्भावना और असंतोष पैदा करने जैसा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT