ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहमति बने तो सोशल मीडिया के लिए तैयार किए जाएंगे कड़े नियम- IT मंत्री

पिछले महीने I&B और IT मंत्रालयों के द्वारा कई सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक किए गए थे.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शुक्रवार, 4 फरवरी को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि अगर लोकसभा और राज्यसभा में आम सहमति बने तो सरकार सोशल मीडिया के लिए कड़े दिशानिर्देश पेश करने के लिए तैयार है.

केन्द्रीय मंत्री का यह बयान सरकार और सोशल मीडिया अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के बाद आया है. इससे पहले राज्यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी इससे संबंधित सवाल किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरा मानना है कि अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमें नियमों को अधिक सख्त बनाना चाहिए. राज्य और केंद्र की भूमिका दोनों को परिप्रेक्ष्य में देखना होगा. हमें एक समाज के रूप में आगे आना होगा और सोशल मीडिया के लिए और अधिक जवाबदेही तय करनी होगी.
अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के एक सवाल का जवाब देते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लोग जानना चाहते थे कि उन वेबसाइट्स के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है, जिन्होंने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों पोस्ट करते हुए नीलाम करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की गरिमा की ऑनलाइन रक्षा करना मौलिक था, इसमें कोई सम्झौता नहीं किया जाएगा.

0

केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है...हमारे पास जो भी सूचना आई, हमने उस पर फौरन कार्रवाई की. जब भी सरकार ने सोशल मीडिया को अधिक जवाबदेह बनाने के लिए कदम उठाने की कोशिश की, तो विपक्ष ने आरोप लगाया कि बोलने की आजादी को छीना जा रहा है.

बता दें कि पिछले महीने I&B और IT मंत्रालयों ने कई सोशल मीडिया हैंडल और उनसे जुड़ी सामग्रियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हटाने के लिए फ्लैग किया था.

आईटी मंत्रालय ने फर्जी और उकसाने वाली सामग्री के लिए 73 ट्विटर हैंडल, चार यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर एक गेम की पहचान की थी और संबंधित सोशल मीडिया बिचौलियों को ब्लॉक करने का आदेश दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×